Tuesday, July 7th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: July 7, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय मे ई लर्निंग इग्नाइटिंग माइंड्स कारपोरेट सीरीज को क्रम में आगे बढ़ाते हुए कारपोरेट इंडस्ट्री एकेडमीया के बारे में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

पलवल(विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय मे ई लर्निंग इग्नाइटिंग माइंड्स कारपोरेट सीरीज को क्रम में आगे बढ़ाते हुए कारपोरेट इंडस्ट्री एकेडमीया के बारे में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मैनकाइंड फार्मा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रुप एचआर फरहत उमर ने फार्मा सेक्टर पर कोविड-19 के प्रभाव के बारे में अवगत कराया꫰ उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कंपनी को विद्यार्थियों से भर्ती के लिए क्या उम्मीदें होती हैं और विद्यार्थी कहां पर कमी करते हैं꫰ उन्होंने बताया कि फार्मा क्षेत्र के विभिन्न विभाग क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी ऑडिट, मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट मे विद्यार्थियों से क्या उम्मीदें होती है और उन्हें खुद को कैसे तैयार करना चाहिए꫰ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को रिक्रूटमेंट को कैसे सफल बनाएं के बारे में जानकारी देना अवश्य है क्योंकि कोर्स पूरा करने के बाद हर विद्यार्थी अच्छी कंपनी में नौकरी पाना चाहता है꫰ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं अकादमिक समन्वयक देवेश भटनागर ने कहां की इस प्रकार के शिक्षाप्रद एवं ज्ञानवर्धक सत्र लगातार होते रहेंगे꫰ फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने फार्मा इंडस्ट्री में स्कोप एवं इंटरव्यू के मुख्य बिंदुओं के बारे में प्रशन पूछे जिनके जवाब बहुत अच्छे तरीके से दिए गए एवं फार्मेसी के सहायक अध्यापक अंजली शर्मा ने सभी को आज के मेहमान से अवगत कराया꫰ इस सत्र को कराने का श्रेय सीआरसी विभाग के महाप्रबंधक गौरव सैनी को जाता है꫰सत्र में फार्मेसी विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे

Posted by: | Posted on: July 7, 2020

बलजीत एवं आनंद कौशिक को बल्लबगढ़ में ही राजनीती करनी चाईए :- लखन सिंगला

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)।फरीदाबाद विस क्षेत्र को लेकर दो कांग्रेसी नेता इन दिनों आमने-सामने आ गए है। बलजीत कौशिक आज ओल्ड फरीदाबाद की महात्मा कालोनी में पानी की समस्या को लेकर लोगों से मिलने पहुंच गए, जबकि दो दिन पहले ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल मूल्यावृद्धि को लेकर बल्लभगढ़ के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। आज फरीदाबाद विधानसभा में पहुंचने पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि कौशिक बंधुओं ने बल्लभगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जबकि वह फरीदाबाद से चुनाव लड़े थे, ऐसे में हर नेता को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करना चाहिए, न कि एक दूसरे के विधानसभा क्षेत्र में दखलदांजी। उन्होंने कहा कि कौशिक द्वारा उनके क्षेत्र में समस्याएं सुनना पूरी तरह से आधारहीन है, वह बल्लभगढ़ भी घूमते है और फरीदाबाद भी क्या वह लोकसभा का चुनाव लडऩा चाहते है और क्या उन्हें ऊपर से कोई आदेश मिला है, वह स्पष्ट करें। लखन सिंगला ने कहा कि वह इस मुद्दे को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखेंगे ताकि भविष्य में कोई भी नेता किसी दूसरे नेता की विधानसभा क्षेत्रों में जाकर दखलदांजी न करे।

Posted by: | Posted on: July 7, 2020

विधानसभा क्षेत्र होडल के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को हसनपुर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बाल्मीकि समाज को समर्पित सामुदायिक केंद्र व उसके प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया

होडल (विनोद वैष्णव)।विधानसभा क्षेत्र होडल के विधायक जगदीश नायर ने रविवार को हसनपुर में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बाल्मीकि समाज को समर्पित सामुदायिक केंद्र व उसके प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। इस अवसर पर हसनपुर के पूर्व चेयरमैन मनोहर, मास्टर प्यारेलाल, लाल भरतलाल, सरपंच संदीप मंगला, दीपक मंगला, चीनू, राजू पीटीआई सहित बाल्मीकी समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।विधायक जगदीश नायर ने कहा कि इस सामुदायिक केंद्र के बनने से बाल्मीकि समाज के लोगों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। वह इसमें अपने सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हसनपुर में टूटी हुई नालियों की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर प्रत्येग वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को करवाने में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विधायक की अध्यक्षता में सोमवार को प्रात: 11 बजे हसनपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।