Thursday, August 6th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 6, 2020

फरीदाबाद के फिक्की के चैयरमेन एवं प्रसिद्ध उधोगपति,परफेक्ट ब्रेड के के डायरेक्टर एच के बत्रा की पत्नी ने अपने घर को दिये से रोशन कर दिवाली जैसा माहौल बनाया एवं जय श्री राम के जयकारे लगाए

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के फिक्की के चैयरमेन एवं प्रसिद्ध उधोगपति,परफेक्ट ब्रेड के के डायरेक्टर एच के बत्रा की पत्नी ने अपने घर को दिये से रोशन कर दिवाली जैसा माहौल बनाया एवं जय श्री राम के जयकारे लगाए |

अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन किया,उसके साथ ही फरीदाबाद शहर में भी उल्लास छा गया । औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में भी बुधबार शाम को सभी ने घी के दिए जलाये । मंदिरों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए भले ही कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासनिक आदेश से बंद हों, पर इसकी बाह्य व भीतरी साज-सज्जा पर तो कोई असर नहीं है। इसलिए मंदिरों को बिजली एवं दियो की रोशनी से सजाया गया है। भगवान राम परिवार की प्रतिमाओं के लिए नए वस्त्र पहनाये गये । घर -घर दीपावली जैसी चमक रही |

Posted by: | Posted on: August 6, 2020

एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल में 5100 दीप प्रज्वलित कर राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी मनाई

एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल में 5100 दीप प्रज्वलित कर राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी मनाई

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।5 अगस्त के दिन ‘राम मंदिर भूमि-पूजन दिवस’ को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल में भी एक उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने विद्यालय परिसर में 5100 दीप जलाकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम को प्रकट किया। एस. आर. एस. विद्यालय परिवार ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, विद्यालय प्रमुख ध्रुविका गुप्ता, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, विद्यालय के मैनेजर तेज प्रकाश पांडे, सचिन गोयल, राहुल चौधरी, धर्मेश यादव और नरेश व अन्य समस्त स्टाफ ने दीए जलाकर इस दिन की खुशियाँ मनाईं और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस शुभ अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल ने भारतवर्ष के साथ पूरे विश्वभर के राम भक्तों को राम मंदिर निर्माण के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों से चल रही राम मंदिर निर्माण की लड़ाई में सनातन धर्म की जीत हुई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष में फैसला देकर सनातन प्रेमियों की आस्था का मान रखा है। स्कूल परिसर दीयों की रोशनी से ऐसे सराबोर था मानो जैसे दिवाली का त्योहार हो। दीयों के साथ सुंदर आतीश बाजी भी देखने को मिली। इस अवसर को पूरे भारत में भी एक त्योहार के रूप में मनाया गया। सभी भारतवासियों ने दीए जलाकर,मिठाइयाँ बाँटकर इसे एक उत्सव के रूप में मनाया।

Posted by: | Posted on: August 6, 2020

हरियाणवी बोली को भाषा का दर्जा दे सरकार : हाइफा

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने मनोहर सरकार से प्रदेश में हरियाणवी बोली को भाषा का दर्जा देने की मांग की है। हाइफा के अध्यक्ष वरिष्ठ फिल्म अभिनेता जनार्दन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में देशभर में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है। नई नीति में प्राइमरी तक मातृ भाषा या स्थानीय बोली में शिक्षा प्रदान करने की बात कही गई है। एसोसिएशन के जिला फरीदाबाद कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह ने बताया कि हरियाणा के गठन के समय से ही यहां के लोग हरियाणवी बोली को राजकीय भाषा के रूप में मान्यता देने की गुहार लगाते रहे हैं। बोली को मान्यता न होने से प्रदेश के कलाकारों को आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्रों पर तवज्जो नहीं मिल पा रही है। अगर हरियाणवी को भाषा का दर्जा मिलता है तो यहां की कला-संस्कृति का बेहतर तरीके से विकास होगा और इसे विश्वभर में पहचान मिल पाएगी। फिल्म स्टार यशपाल शर्मा, निर्देशक संदीप शर्मा, कोरियोग्राफर लीला सैनी ने कहा कि हाइफा के एजेंडे में भी हरियाणवी बोली को भाषा का दर्जा दिलवाने और स्कूली स्तर पर अभिनय का विषय पाठ्यक्रम में शामिल करवाने की बात शामिल है। कुलदीप सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के पास हरियाणवी बोली की लिपि संबंधी पूरी रूपरेखा तैयार है, जिसे अभिनेता-लेखक राजू मान एवं कवि-साहित्यकार वी.एम. बेचैन ने संग्रह किया हुआ है। अगर सरकार चाहे तो हरियाणवी बोली के मसौदे के लिए कोई आयोग गठित किया जा सकता है। इसके लिए उनकी एसोसिएशन पूर्ण रूप से साथ है।