Monday, August 10th, 2020

now browsing by day

 
Posted by: | Posted on: August 10, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने अपनी रिसर्च लैब में अनलॉक के समय का सदुपयोग करते हुए मच्छरों को भगाने के लिए मुख्यतः गाय के गोबर का प्रयोग करते हुए हर्बल धूप बनाई

होडल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने अपनी रिसर्च लैब में अनलॉक के समय का सदुपयोग करते हुए मच्छरों को भगाने के लिए मुख्यतः गाय के गोबर का प्रयोग करते हुए हर्बल धूप बनाईI बाजारों में मच्छरों को भगाने के लिए जो भी धूपबत्ती आती है सभी जलने के पश्चात हानिकारक रसायन छोड़ती है जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है उसी बात को ध्यान में रखते हुए एमवीएन विश्वविद्यालय ने यह पहल की है क्योंकि हर्बल होने के कारण यह धूपबत्ती किसी प्रकार से मनुष्य के लिए हानिकारक नहीं हैI इससे पहले भी कोविड-19 की शुरुआत के समय हर्बल सैनिटाइजर बनाया गया था जिसमें अपार सफलता प्राप्त हुई थी एवं उस सैनिटाइजर को आसपास के ग्रामों में बांटा गया था |विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने विभाग की इस पहल पर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि फार्मेसी विभाग हमेशा इस प्रकार से कुछ नया करता रहा है जोकि विद्यार्थियों को भी कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता हैI विद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों के लिए जो भी जरूरत होंगी हम मुहैया कराएंगेI विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने इस हर्बल धूपबत्ती के बारे में विस्तार से बतायाI इस धूपबत्ती के उद्घाटन के समय डीन एकेडमिक्स, अकादमिक, परीक्षा नियंत्रक,अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फार्मेसी के शिक्षण एवं गैर शिक्षण सदस्य रेशु विरमानी, मोहित संदूजा, मोहित मंगला, गिरीश कुमार, गीता मेहलावत, अनुभव, साहिल शर्मा, उमाकांत, अंजली शर्मा, अश्वनी शर्मा, त्रिलोक शर्मा, हरपाल, विनोद शर्मा एवं योगेश उपस्थित रहे

Posted by: | Posted on: August 10, 2020

हरियाणा चीफ़ मिनिस्ट्र मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद दोरे के दौरान आईएमटी भी पहुंचे

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा चीफ़ मिनिस्ट्र मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद दोरे के दौरान आईएमटी भी पहुंचे । तथा फरीदाबादआईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को विशेष तौर पर मिलने कर समय दिया । जहां केन्द्रीय मंत्री किशन पाल गुज्जर, हरियाणा केबिनेट मंत्री मूल चंद शर्मा, स्थानीय विधायक एवम् एचएसडब्ल्यूसी के चेयरमैन नयनपाल रावत, तिगांव विधायक राजेश नागर, बडखल विधायक सीमा त्रिखा ,चीफ़ मिनिस्टर साहब के राजनैतिक सचिव अजय गौड़ एवम् शहर के कई सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे ।एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने बताया कि माननीय सी एम साहब ने उनकी समस्याओं एवम् मांगों को विस्तार से सुना। उन्होंने अस्वासन दिया कि आईएमटी के निम्न स्तर इन्फ्रास्ट्रक्चर (सड़क सीवरेज एवम् ड्रेनेज) सुधार के लिए एचएसआईआईडीसी को बहुत जल्द बजट मंजूर करके निर्देश दे दिए जायेंगे ताकि ये सब जल्द से जल्द हो जाए । साथ ही राजनीतिक सचिव अजय गौड़ को चण्डीगढ़ से एचएसआईडीसीसी के सीनियर अधिकारी को जल्द दौरा करने का निर्देश देने को भी कहा ।सीएम साहब ने आईएमटी को बल्लबगढ़ मेट्रो से जोड़ने तथा शहर को मदर यूनिट देने की बात पर भी विचार करने का आश्वासन दिया ।इस विचार विमर्श में फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव चन्द्र शेखर गोयल एवम् उपप्रधान कृष्ण कौशिक भी शामिल थे।