राष्ट्रीय पशुचिकित्सा संसथान ३ दिवसीय कार्यक्रम इंडियन वेटोपिया आयोजित कर रहा है जो ९ फ़रवरी से ११ फ़रवरी तक चलेगा

Posted by: | Posted on: February 9, 2018

( विनोद वैष्णव ) |राष्ट्रीय पशुचिकित्सा संसथान एक भारीतय सर्कार द्वारा प्रोत्साहित संस्था है जो पशुओ और पालतू जानवरो के हित के लिए समर्पित है। यह संस्था हर साल इंडियन वेटोपिया नाम के एक कार्यक्रम का आयोजन करता है जिसमे पशु विशेषज्ञ भारत और अन्य देशो से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. इस साल ये कार्यक्रम फरवरी में गुरुग्राम के किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स में आयोजित किया जा रहा है और इस साल इसका मुख्य विषय जानवरो में मधुमेह और हृदय रोग जैसे तकलीफ़ों पर है. ये आपके पालतू के हित में भी है और हम में से कई इस बात से वंचित हैं की जानवरो को भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।९ फरवरी से शुरू हो रहा ये कार्यक्रम बहुत ही खूसबूरत और प्यारे जानवरो से सुसज्जित होगा। पहले दिन विशेषज्ञो का एक सम्मलेन हुआ जिसमे बताये गए विषयो पर चर्चा हुई जिसमे डा. भूषण एम जयराओ ने पशुओं में स्तन की सूजन और उससे हो रहे परिणामो पे प्रकाश डाला. वही दूसरे और तीसरे दिन ‘पेट हेल्थ शो ‘ और एक दत्तक ग्रहण कार्यक्रम भी होगा। आखरी दिन एक पशु और उनके मालिकों की छोटी सी ५की मि मैराथन भी होगी जो की मस्ती और मौज से भरी होगी.इस कार्यक्रम वेटोपिया का मुख्य उद्देश्य भारतीय पशुचिकित्सा समाज को और ऊपर उठाना एवं उसको नयी तकनीकों और प्रगति से परिचित कराना है. “पेटेक्सपो का मुख्या उद्देश्य पशुओ के मालिकों को कुछ अनछुए और अनजान विषयो पर सूचित करना है” कहते हैं डॉ. आर. टी. शर्मा , सचिव, राष्ट्रीय पशुचिकित्सा संसथान.ऐसे आयोजन जो की काफी अनजानी और अनछुए विषयो पे बात करते हैं जब इस दौर में जहाँ पालतू जानवरो की संख्या बहुत बढ़ गयी है ! मीडिया के माध्यम से पालतू जानवरो के मालिकों को काफी महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेगी जो इस कार्यक्रम में बताई जा रही हैं. – शुभम कुमार, सी.इ.ओ. , पिच परफेक्ट कम्युनिकेशन।विशेषज्ञ सम्मलेन के अलावा एक हेल्थ शो भी आयोजित किया जा रहा है प्यारे पालतू पशु अपनी खूबसूरती से आपका मन मोह लेंगे. और अगर आप खुद एक पालतू की खोज में हैं तो यहाँ एक निःशुल्क दत्तक कार्यक्रम भी होगा जहा आप अपने घर एक पालतू ले जा सकते हैं और उन्हें एक घर दे सकते हैं.”भारत में अब भी कैसे अपने पशुओ को आहार दिया जाये, इस बात की सही जानकारी अब भी बहुत काम लोगो को है. हम इस कार्यक्रम द्वारा उन विषयो पर भी प्रकाश डालेंगे जो की अब तक अनछुए हैं जैसे की दूध आपके पालतू के लिए कैसे हानिकारक है और ऐसे ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी” कहते हैं डा. उमेश करकरे , मुंबई। “ https://www.youtube.com/watch?v=JGtwhf00AZ0





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *