महिला दिवस पर हमारा नहीं, पहले बेटियों का करें सम्मान -अमन गोयल 

Posted by: | Posted on: March 8, 2018
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : महिला दिवस पर जब क्रिकेट मैच का आयोजन है, तो पहले हमारा नहीं, महिला खिलाड़ियों का पगड़ी पहनाकर सम्मान करें | युवा भाजपा नेता अमन गोयल के इस बयान ने एनआईटी फरीदाबाद की रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया जहां महिला दिवस पर महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया | इस मैच का उद्घाटन करने आए युवा भाजपा नेता अमन गोयल के सम्मान के लिए जब आयोजकों ने पगड़ी पहनाने की घोषणा की तो उन्होंने कहा कि महिला कप्तानों का भी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया जाए | लेकिन अमन गोयल और पूर्व क्रिकेटर विजय यादव के सम्मान में आयोजकों ने 2 ही पगड़ी मंगवाई थी तो महिला कप्तानों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करने को कहा गया लेकिन अमन गोयल की पहल पर पूर्व क्रिकेटर विजय यादव ने भी अपनी पगड़ी उतारकर महिला खिलाड़ियों को पहनाकर सम्मानित किया और हर किसी का दिल जीत लिया | अमन गोयल ने कहा कि
महिलाएं देश की तरक्की में बराबरी का योगदान दे रही हैं |उन्होने कहा कि आज देश की विदेश मंत्री महिला हैं और वो जब संयुक्त राष्ट्र संघ में बोलती हैं तो दुश्मन देशों के छक्के छुड़ा देती हैं | देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण महिला हैं जो लड़ाकू विमान उडाने का काम करती हैं तो ये संदेश देती हैं कि ये देश रानी लक्ष्मीबाई का देश है |अमन गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने भी हर महिला के मान सम्मान के लिए काम किया है |उन्होने कहा कि साढे 5 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं के आत्मसम्मान को बीजेपी सरकार ने दिया है | साढे 3 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन देकर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई जो आजादी के 70 साल बाद भी धुएं में आँखें खराब करने को मजबूर थी |
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियाँ भी किसी से पीछे नहीं है  और अभी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनकर और
ओलंपिक में साक्षी मलिक ने पदक जीतकर हमारे प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया |हमारे देश की महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची | उन्होने सभी महिला खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी | इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा सागरपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिला सचिव सचिन ठाकुर, विपिन चंदीला ,सतीश फाहा, नवीन नेगी, कविंद्र फागना, संजीव सहगल और सुमित अब्बी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *