पश्चिमी संस्कृति को छोड हिंदु संस्कृति को अपनायें, हिंदु नव वर्ष मनायें : हुकमचंद लांबा

Posted by: | Posted on: March 18, 2018
फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। यादव कल्याण समिति द्वारा यादव धर्मशाला सेक्टर 16 फरीदाबाद में हिन्दू विक्रमी सम्वत 2075 पर सुबह 10 बजे से हवन कराया गया और प्रसाद वितरण किया गया। हवन यज्ञ प्रेम नारायण शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न करवाया।  इस अवसर पर यादव कल्याण समिति ने सभी देश वासियों को हिंदु नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें दी। समिति के प्रधान हुकम चंद लांबा ने कहा कि हमें हिंदु संस्कृति को अपनाते हुए हिंदु के नव वर्ष को ही मनाना चाहिये क्योंकि देश में पश्चिमी सभ्यता लगातार घर करती जा रही है हम 1 जनवरी को नया साल मनाते हैं जबकि हिंदुओं का ही नहीं हमारे देश का नया साल नये परिवर्तन के साथ चैत्र शुक्ल से प्रारम्भ होता है जब बसंत ऋतु का आगमन होता है। इसलिये हमें पश्चिमी संस्कृति को छोडकर अपनी संस्कृति को अपनाना है। इस अवसर पर समिति  प्रधान हुकम चंद लाम्बा, गुलाबचंद, विनोद कुमार, लालसिंह, दीपक यादव, रघुवीर यादव डीपी यादव, बहादुरसिंह  सहित समाज के दर्जनों गणमान लोग मौजूद रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *