विधायक नगेन्द्र भडाना ने वर्षो पुरानी पानी की समस्या का किया समाधान

Posted by: | Posted on: March 23, 2018

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। एनआईटी विधायक नगेन्द्र भडाना का आज क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो के लिए राजीव कालोनी गूर्जर चौक लक्ष्मी डेयरी वाली रोड के बनाये जाने पर क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया एवं उनका आभार जताया। इस मौके पर उपस्थित जनो को स�बोधित करते हुए नगेन्द्र भडाना ने कहा कि आज जो कुछ भी हूं आप सभी का आशीर्वाद और प्यार है और इस आशीर्वाद और प्यार को अधिक से अधिक विकास कार्य करवाकर क्षेत्र को वीआईपी क्षेत्र बनाने में पूरा करूंगा। भडाना ने आज गौच्छी गांव में बनी फिरनी व सैक्टर 25 से चुंगी से बूस्टर से राजीव कालोनी के लिए वाटर पाईप लाईन डालने के कार्य करने का शुभारंभ किया। भडाना ने कहा कि मेरा सदैव यही प्रयास रहा है कि जनता ने जिस विश्वास से मुझे जिम्मेवारी सौंपी है उस जिम्मेवारी को मैं जनता को अधिक से अधिक विकास देकर पूरा करूं और उसके लिए मैं पूरी तरह से कृतसंकल्प हूं। नगेन्द्र भडाना ने कहा कि एनआईटी में हो रहे भरपूर विकास कार्यो का श्रेय माननीय प्रदेश के मु�यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर, केबिनेट मंत्री  विपुल गोयल को भी जाता है जिन्होंने सदैव एनआईटी के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अधिक से अधिक विकास के लिए सदैव तैयार रहे। नगेन्द्र ने कहा कि अब इस पाईप लाईन पर ट्रायल किया जायेगा उसके बाद सभी को भरपूर पानी मिलेगा। उनहोंने कहा कि करोडों रूपये के विकास कार्य क्षेत्र में चल रहे है और जनता को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी।  भडाना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को वीआईपी बनाना ही मेरा लक्ष्य है। इस क्षेत्र में सुंदर सडके, सुंदर पार्क सहित बेहतर सीवर व्यवस्था व हर किसी कमी को पूरा किया जा रहा है और आगे भी विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी गलियों को पक्का किया जा रहा है ताकि बरसातों के दिनो में किसी तरह का जलभराव ना हो। उन्होंने कहा कि सीवर की बडी पाईप लाईन भी क्षेत्रो में डाल दी गयी है ताकि बरसातों के समय पानी जाम की स्थिति से जनता को नहीं जूझना पडे।उन्होंने कहा कि जल्द ही कालोनी वासियों को क�युनिटी सेन्टर, छठ घाट सहित सुंदर पार्क का तोहफा भी दिया जायेगा। नगेन्द्र भडाना ने कहा कि क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है और इस परिवार ने सदैव मेरा सहयोग किया है और मैं विधायक नहीं बल्कि इनका बेटा और भाई हूं और सदैव बेटा और भाई रहूंगा।इस अवसर पर समाजसेवी विरेन्द्र डागर एडवोकेट व राजेश डागर ने विधायक श्री नगेन्द्र भडाना का पूरे क्षेत्र की तरफ से आभार जताया और कहाकि एनआईटी विधानसभा को आज नगेन्द्र भडाना पर गर्व है। उन्होंने काह कि हम सभी को अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है कि हमने ऐसा विधायक बनाया है जो कि विधायक नहीं बल्कि हमारा भाई है। उन्होंने कहा कि नगेन्द्र भडाना विधायक को किसी भी तरह की समस्या से क्षेत्रवासी अवगत कराते है तो उसे वह तुंरत प्रभाव से दूर करवा देते है जिसके लिए समस्त एनआईटी क्षेत्रवासी उनके आभार रहेंगे।इस अवसर पर लज्जाराम मास्टर जी, सुरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, बदले प्रधान, आर पी शर्मा, प्रदीप डागर, छगन प्रधान, इन्द्राज, परमालाल, संदीप चौहान, कंवर सिंह, रमेश एडवोकेट, गजेन्द्र सिंह, गिर्राज रावत, कृपाल, विजयपाल, धन सिंह डागर, राम किशन, धमेन्द्र तेवतिया, लेक्खी डागर, बिल्लू भाटी, के पी खटाना, परमा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *