एमजी मोटर ने भारत के लिए प्रतिबद्धता को मजबूती दी; डीलरशिप एक्सपीरियंस

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

( विनोद वैष्णव ) | एमजी मोटर इंडिया ने आज भारतीय मार्केट के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए देश में अपनी तरह के पहले डीलरशिप एक्सपीरियंस इवेंट का आयोजन किया। इस इवंट का उद्देश्य भारत में अपने ऑपरेशंस के लिए सही पार्टनर्स का चुनाव करना था। मार्च 11, 2018 को वेबसाइट पर संभावित डीलर्स के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे और 2,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। एमजी मोटर इंडिया ने मुंबई में पश्चिम भारत से आए संभावित डीलरों के साथ अपना बिजनेस प्लान भी शेयर किया। एमजी मोटर ब्रांड सिनर्जी को कॉम्प्लीमेंट करने वाले डीलर्स का पता लगाने कंपनी एक्सटेंसिव इवैल्यूशन प्रोसेस संचालित करेगी। प्रमुख सिलेक्शन पैरामीटर्स में मार्केट में अच्छी विश्वसनीयता, स्थानीय बाजार की जानकारी, वित्तीय पृष्ठभूमि, डिजिटल सैवीनेस, एक्सीलेंस ऑपरेशनल इफिशियंसी और डिफ्रेंशिएटेड सर्विस कमिटमेंट को डिलीवर करने की क्षमता शामिल हैं, जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को पार करें और नए बेंचमार्क स्थापित करें।एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव चाबा ने कहा, जिस तरह हमारा फोकस कर्मचारियों और विविधता पर रहता है, वैसी ही कोर फिलोसॉफी हमारे डीलर्स के लिए भी रहेगी क्योंकि आखिर वे ही कस्टमर्स के लिए एमजी ब्रांड का चेहरा होंगे। अम्ब्रेला थीमः टूगेदर वी ग्रो के आसपास केंद्रित, हमारी डीलर पॉलिसी में व्यापार के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूर्ण पारदर्शिता और पारस्परिक सम्मान पैदा करना है।चाबा ने कहा, डिजिटलाइजेशन और बिजनेस एनालिटिक्स पर उच्च-स्तरीय जोर देने के साथहम अपने डीलर पार्टनर्स को एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम प्रदान करेंगेजिससे उन्हें अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से और लाभप्रद रूप से चलाने में मदद मिलेगी। इस प्रयास का व्यापक लक्ष्य ग्राहक को श्रेष्ठतम अनुभव प्रदान करना है। हम नॉन-ऑटोमोटिव व्यापार से जुड़े विविध साझीदारों को भी साथ जोड़ना चाहते हैं, जिनका ऑर्गेनाइज्ड कस्टमर-ओरिएंटेड रिटेल इंडस्ट्री में अच्छा अनुभव हो।  ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव के हिस्से के तौर पर, एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में घोषणा की कि वह क्यू2 2019 में अपने पहले वाहन को लॉन्च कर देगी। उसके बाद हर साल भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लाया जाएगा। पैरेंट कंपनी एसएआईसी के मजबूत आरएंडडी प्रयासों के आधार पर कार निर्माता कंपनी नए एनर्जी वाहनों को पेश करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके साथ ही वह अन्य संबंधित पक्षों के साथ मिलकर व्यावसायिक तौर पर टेक्नोलॉजी को लागू करने के लिए काम करना चाहती है। हलोल प्लांट का पुनर्निर्माण तेजी से चल रहा है, जिसमें नई प्रेस शॉप का निर्माण भी शामिल है। इसके साथ ही कंपनी कई सप्लायर्स के साथ बातचीत के अंतिम दौर में है ताकि अपने वाहनों में उच्चस्तरीय लोकलाइजेशन हासिल कर सके। एमजी मोटर इंडिया इसके साथ ही एक फ्यूचर-रेडी संगठन का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है, जो न केवल युवा और स्मार्ट वर्क कल्चर में बल्कि विविधता में भी इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। कंपनी के कुल वर्कफोर्स में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की है। साथ ही कंपनी की योजना भविष्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला कर्मचारियों को नियुक्त करने की है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *