राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरणोत्सव की कार्यान्वयन समिति की बैठक में 35 व्यक्तियों ने विभिन्न सुझाव दिए

Posted by: | Posted on: May 2, 2018

( विनोद वैष्णव )| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरणोत्सव की कार्यान्वयन समिति की बैठक में 35 व्यक्तियों ने विभिन्न सुझाव दिए। कुछों ने लिखित सुझाव भी दिए।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति  रामनाथ गोविंद ने नई दिल्ली में कार्यान्वयन समिति की बैठक बुलाई ली। बैठक के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने नई दिल्ली में हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 115 सदस्यीय कार्यान्वयन समिति की बैठक में कुछ व्यक्तियों ने लिखित सुझाव भी दिए । महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के स्मरणोत्सव के संदर्भ में एक छोटी कार्यसमिति बनाने का भी अनुरोध किया गया है। मनोहर लाल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों व उनके दर्शन को विश्वस्तर पर भी अधिक से अधिक प्रचारित व प्रसारित करने से संबंधित सुझाव दिए गए। दिए गए सुझावों में प्रमुखता ग्राम स्वराज, स्वच्छता व अहिंसा से संबंधित सुझाव शामिल रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *