वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली में डीजीटल भुगतान को प्रोत्साहित करने की दिशा में आयोजित मंत्री समूह की बैठक में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भाग लिया

Posted by: | Posted on: May 11, 2018

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव ) ।मंत्री समूह की बैठक से पूर्व हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विविधताओं वाले इतने बड़े राष्ट्र में समूची कर प्रणाली में समरूपता लाना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के मार्ग दर्शन में साकार हो सका है। वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली से देश का विनिर्माण क्षेत्र मजबूत हुआ है। भारत का उद्योग जगत अब वैश्विक प्रतिस्पर्धा में निर्यात में अपना स्थान मजबूत बना रहा है।वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए डीजीटल भुगतान को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दिशा में एंड-टू-एंड जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की जानी आवश्यक हैं। वस्तु एवं सेवाकर व्यवस्था में डीजीटल भुगतान के प्रति प्रोत्साहन ‘ विषय को लेकर नई दिल्ली में जीएसटी सचिवालय के कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री  सुशील कुमार मोदी के संयोजन में हुई मंत्री समूह की बैठक में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री श्री अमित मित्रा व पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल ने भी भाग लिया। मंत्री समूह की बैठक में हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल भी मौजूद रहे।नई दिल्ली में जीएसटी सचिवालय के कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के संयोजन में आयोजित मंत्री समूह की बैठक में भाग लेते हुए हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु। बैठक में भाग लेते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री श्री अमित मित्रा व पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *