कैंपस प्लेसमेंट द्वारा एमवीएन विश्वविद्यालय के छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन

Posted by: | Posted on: August 25, 2018
(विनोद वैष्णव )|  एमवीएन विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट हुआ। सी.आर.सी. (काॅर्पोरेट विभाग) के प्रमुख गौरव सैनी ने बताया कि विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय कंपनी इनोडाटा ने प्लेसमेंट के लिए बी.फार्म. के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। जिसमें फार्मेसी विभाग के 5 विद्यार्थियों अजय डागर, नरेश, वैष्णवी, स्वाति, श्रद्धा का चयन अंतिम रूप से हो गया है। विदित हो कि यह एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग-बी.फार्म. का प्रथम बैच (2015-2019) है और प्रथम बैच का प्रथम बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन होना विश्वविद्यालय के उत्कृष्ठ शिक्षण एवं अनुशासन को दर्शाता है। चयन के उपरान्त विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के शिक्षकगणों का धन्यवाद किया एवं सहपाठियों के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 जे.वी. देसाई एवं कुलसचिव डा0 राजीव रतन ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया और कहा कि फार्मेसी विभाग की संकायाध्यक्ष डा0 ज्योति गुप्ता व तरूण विरमानी भी बधाई के हकदार हैं एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के कैंपस चयन के लिए और भी बहुराष्ट्रीय कंपनियां विश्वविद्यालय में आएंगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *