कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा : धर्मबीर भड़ाना

Posted by: | Posted on: September 10, 2018

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) किसान, मजदूर एवं आम आदमियों के हितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता
रहूंगा। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के बड़खल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर
भड़ाना ने नगर निगम कार्यालय पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा आयोजित
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहे। भड़ाना
ने कहा कि सरकार कर्मचारियां के साथ घिनौना खेल, खेल रही है। जब वो
धरना-प्रदर्शन या आन्दोलन करते हैं, तो उनको नौकरी पर रख लिया जाता है और
बाद में मनमर्जी से बिना किसी नोटिस के हटा दिया जाता है। उन्हांने सफाई
कर्मचारियां की नौकरी से हटाए गए सभी 200 सफाई कर्मचारियां को वापिस
नौकरी पर लेने, बल्लभगढ़ जोन के कच्चे कर्मचारियां को पक्का करने और खुली
भर्ती करने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार का काम होता है,
लोगों को नौकरी देना और भारतीय जनता पार्टी जब सत्ता में आई थी तो
बड़े-बड़े वादे लोगों से किए थे। युवाओं को नौकरी का झांसा देकर सत्ता तो
हथिया ली, मगर आज प्रदेश के युवा धक्के खाने का मजबूर है, इतना ही नहीं
प्रदेश सरकार ने तो नौकरी पर लगे लोगों को हटाने का काम शुरु कर दिया है।
कभी रोजगार के नाम पर सत्ता में आने वाली सरकार आज लोगों का रोजगार छीनने
का काम कर रही है। इस अवसर पर आप नेता विजय गुर्जर ने कहा कि कर्मचारियां
के हितों की लड़ाई के लिए उनसे जो भी बन पड़ेगा, कभी पीछे नहीं हटेंगे।
उन्हांने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों का उजाड़ने का काम कर रही
है। इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के महामंत्री सुनील कंडेरा ने
कहा कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेश सरकार कर्मचारियां के साथ छल कर रही है, आंदोलन के बाद जिन 200
कर्मचारियों को नौकरी पर लिया गया था, उनको पुनः नौकरी से निकाल दिया गया
है, जिससे वो सड़क पर आ गए हैं। सरकार को चाहिए उनको पुनः नौकरी पर ले और
कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें। इस अवसर पर प्रधान राजू मंढोतिया,
राकेश मंढोतिया, स. तेजवंत सिंह, महेश कुमार, बंटी पवार, राजेन्द्र
चिंडालिया, गजनतीर, कृष्ण कांगड़ा, बिजेन्द्र, विनोद कुमार, ताराचंद
ठेकेदार, तिलक छजलाना, माया प्रधान, अनीता, राधा, रीना, रिंकी आदि
कर्मचारी मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *