फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में डांस कॉन्पिटिशन विजेताओं को भाजपा नेता अमन गोयल ने किया सम्मानित

Posted by: | Posted on: October 15, 2018
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा रोजगार और पर्यावरण बचाने के संदेश के साथ डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 25 स्कूलों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोजगार परक शिक्षा और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए बीजेपी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है । उन्होंने कहा कि 930 करोड़ की लागत से दूधोला में देश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी स्थापित हो रही है और रोजगार मेलों के माध्यम से भी सरकार ने 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। अमन गोयल ने इस मौके पर सभी बच्चों से पर्यावरण बचाने में योगदान देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे पौधारोपण के सबसे बड़े ब्रांड एंबेस्डर है इसीलिए सभी बच्चों को अपने जन्मदिन या फिर किसी और खास दिन एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने 100 बेटियों को हर साल मुफ्त एडमिशन देने के लिए फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल की भी तारीफ की। इस मौके पर फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर मनधीर मान सुशील मान, सुरेन्द्र कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *