सूरज कुंड मेले मे रतन कॉन्वेंट स्कूल के छात्रो ने बिखेरे हरियाणा संस्कृति के रंग

Posted by: | Posted on: February 10, 2019

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|रतन कान्वेंट स्कूल के छात्रो ने सूरज कुंड मे जगाए हरियाणा संस्कृति के रंग । सुहावने मौसम के साथ साथ जहां भारतीय संस्कृति लहरा रही थी वहीं रतन कॉन्वेंट स्कूल के छात्राओ ने अपनी हरियाणा संस्कृति पर आधारित हरियाणवी गीत पर नृत्य कर मेले मे आए हजारो दर्शको को अपनी ओर आकर्षित कर मन मोह लिया । सभी छात्रो ने अच्छे अच्छे स्लोगन पट्टी पर लिखकर लोगो को पर्यावरण के लिए रूबरू किया ।मेले मे प्रशासन की तरफ से आयोजित की गयी अनेक प्रतियोगिताओ तथा चित्रकला प्रतियोगिता मे भी रतन कान्वेंट स्कूल के छात्रो ने भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया । मेले के संचालक कमेटी के अधिकारी गण वहाँ पर भी उपस्थित थे तथा वहाँ पर विभिन्न स्कूलो से आए प्रिन्सिपल व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे तथा बच्चो के सांस्कृतिक प्रोग्राम मे भाग लेने वाले छात्रो को पुरस्कार व प्रशासित पत्र प्रदान किए ।इस अवसर पर विध्यालय के चेरमेन श्री यशवीर डागर ने विद्यालय के छात्र छात्राओ व अध्यापको को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देकर उत्साह बढ़ाया । वहीं विध्यालय के प्रिन्सिपल मनोज कुमार ने छात्रो और अध्यापक – अध्यापिकाओ को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि हमारे विद्यालय के छात्र व छात्राएँ 15 फरवरी को भी सूरजकुंड मेले मे चौपाल मे होने वाले कार्येक्रमों मे भी सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे ।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *