वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Posted by: | Posted on: February 19, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव ‘‘प्रतिध्वनि‘‘ धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय को भव्य रूप से सजाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शशी अलावत (जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी) विशिष्ठ अतिथि रमाकान्त शर्मा (विंग कमाडंर,भरतीय वायु सेना फरीदाबाद) तथा रोहित चौधरी (गायक व संगीतकार) थे। रघुवीर भड़ाना (ब्लू ऐंजल के चेयर मैन ) रचना भल्ला (ए0बी0एम0 की प्रधानाचार्या) कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम को शुरूआत दीप प्रवज्जलन द्वारा की गई। स्कूल के छात्रों ने वैदिक मंत्रों के उच्चारणसे वातावरण को सकारात्मक स्वरूप प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को शुरूआत छात्राओं ने विद्या की देवी सरस्वती की स्तुति भावपूर्ण की स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चों वक्का वक्का गाने पर नृत्य मंच पर प्रस्तुत किया।कक्षा द्वितीय के छात्र-छात्राओं ने ‘बापू सेहत के लिए‘ गाने पर नृत्य किया। ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ उक्ति को साकार करते हुए समाज को बेटी के संरक्षण की प्रेरणा देते हुए ‘ कन्या पुकार‘ बडे़ ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। पंजाब की शान भंगडा, बड़े ही जोश व उत्साह के साथ कक्षा व के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत दी। जय-जयकारा‘ गाना विजय घोष करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट पढ़ी। उन्होने दर्शकों को शिक्षाविदों और सहपाठीय क्षेत्र में स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया।सभी माता-पिता और अन्य मेहमानों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कार दिए गए।विद्यालय का वर्ष भर की उन्नति का लेखा-जोखा करने , विद्यार्थियों का उत्साह बढने तथा अभिभवकों के विद्यालय की पार्टी अभिरूचि जगाने के लिए वार्षिकोत्सव मनाना आवश्यक है।कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने सभी अभिभावकों मेहमानो के सहयोग की प्रश्ंासा की व छात्रों को अधिक अनुशसित रहने की सलाह दी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *