सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी संस्कार के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर

Posted by: | Posted on: March 4, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी संस्कार, फरीदाबाद के सहयोग से जवाहर कॉलोनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैमप का शुभ आरंभ ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन ने किया। इस अवसर पर सजन ने कहा कि अपने चार्टर के अनुसार ट्रस्ट आरमभ से ही मानव जाति को शारीरिक, मानसिक पीड़ा से मुक्त करा उनका आध्यात्मिक उद्धार करने हेतु कृत संकल्प है। इसी उद्देश्य पूर्ति हेतु ट्रस्ट अंकुर अवस्था से ही, देश के पंद्रह शहरों में सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी एवं लैब का सफलतापूर्वक आयोजन करने के साथ-साथ, अनेक समाज उपयोगी कैमपों/कार्यक्रमों का सफ़ल आयोजन करता आया है जिनके परिणामस्वरूप केवल फऱीदाबाद के ही नहीं, बल्कि दूर-दराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले असं2य लोगों के बौद्धिक, शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक एवं नैतिक विकास को बढ़ावा मिला है। समय-समय पर समाज के हर आयु वर्ग के सदस्यों के लिए लगाए जाने वाले विभिन्न उत्थान शिविर, पारिवारिक एकता शिविर, शारीरिक जाँच एवं चिकित्सा शिविर, प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, योग एवं ए1यूप्रेशर चिकित्सा शिविर, नेत्र चिकित्सा एवं आप्रेशन शिविर इस प्रकार के आयोजनों के प्रमुख उदाहरण हैं। इसी प्रकार ट्रस्ट अपने अन्य कई चैरिटेबल क्रियाकलापों जैसे जरूरतमंदों को कपड़े-कमबल, राशन इत्यादि वितरण करना, असहाय युवा-युवतियों की शादियाँ करवाना, बीमारों का ईलाज कराना, योग्य शिक्षार्थियों को पढऩे के लिए आर्थिक सहायता व पुस्तकें प्रदान करना इत्यादि द्वारा समाज के निमन एवं जरूरतमंद सजनों में सुखी एवं खुशहाल जीवन की आशा जगाने हेतु भी निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने बताया कि इन कैमपों/कार्यक्रमों का आयोजन प्रति-वर्ष नियमित रूप से किया जाता है व समाज का कोई भी सदस्य बिना किसी जात-पात, बड़े-छोटे, अमीरी-गरीबी के भेद-भाव के इन आयोजनों का लाभ उठा सकता है। फरीदाबाद शहर में रोटरी 1लब संस्कार, फरीदाबाद के सहयोग से इतने विशाल स्तर पर लगाए गए इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर के विषय में उन्होंने रोटरी 1लब की सराहना करते हुए कहा कि सब जानते ही है कि रोटरी 1लब के सदस्य भी इस तरह की समाज उपयोगी क्रियाओं में बढ़-चढ़ के भाग लेते हैं। नि:संदेह आगे आने वाले समय में भी सतयुग दर्शन ट्रस्ट तथा रोटरी 1लब के सांझे उपक्रम से समाज को लाभान्वित करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।आगे ट्रस्ट के निष्काम कार्यकर्त्ता राजीव नागपाल ने इस कैमप के विषय में बताया कि दो दिन लगाए गए इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में ऐलोपैथिक व आयुर्वेद विशेषज्ञ के अतिरिक्त बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डेंटल विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजियोथेरपी विशेषज्ञ की सुविधा प्रदान की गई। इसी के साथ बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., मैमोग्राफी, 5ाू्रण हृदय गति आदि की मु3त जाँच भी करी गई तथा जरुरतमंदों को दो दिन की दवाईयाँ मु3त वितरीत की गई। ट्रस्ट के रजिस्ट्रशन रिकार्ड के मुताबिक इस कैमप से लगभग ८००00 लोगों ने लाभ उठाया व ७० लोगों ने रक्तदान दे कर अपना सहयोग दिया।साथ ही सेवादारों के रूप में उपस्थित मानवता विकास लब के सदस्य उदय बख़्शी ने कहा कि प्रत्येक बोतल रक्तदान पर सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी संस्कार द्वारा २५०0 रु, सी. आर. पी. एफ., वाइफस वेलफेयर फाऊंडेशन को भी दान स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। इस पर मानवता विकास 1लब की एक अन्य सदस्या श्वेता ने हमारे संवाददाता को यह भी बताया कि ट्रस्ट युवा सदस्यों को जन-जन की निष्काम सेवा का पाठ पढ़ाकर सत्य-धर्म के मार्ग पर प्रशस्त करने में अतुलनीय भूमिका निभा रहा है। अत: मैं इस कैमप के माध्यम से अपील करूँगी समाज के अन्य बाल-युवा व प्रौढ सदस्यों से कि वे ट्रस्ट द्वारा संचालित मानवता विकास 1लब की गतिविधियों के साथ अवश्य जुड़े एवं जीवन प्रयोजन सिद्धि हेतु सदमार्ग पर प्रशस्त होने का मार्गदर्शन अवश्य प्राप्त करें।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *