उड़ान एन.जी.ओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्कशाप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया

Posted by: | Posted on: March 11, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| उड़ान एन.जी.ओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्कशाप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया । इस वर्कशॉप में हमारी कोच थीं गरिमा सहगल जो की मैनेजमेंट में स्नाकोत्तर तो हैं ही साथ ही गत 20 वर्षो से व्यक्तित्व विकास ट्रेनर एवम रेकी विशेषज्ञ भी हैं गरिमजी NLP master practitioner ,motivational speaker एवं counselor भी हैं । गरिमा ने महिलाओं को रिश्तों की महत्ता के बारे में बताया एवं अपनी आर्थिक स्तिथि कैसे सुधारे, इसके ऊपर प्रकाश डाला एवं अपनी दुखद पुरानी यादो को बिसराकर नवीनतम जीवन की ओर कैसे अग्रसर हों ये समझाया।तकरीबन 50 से अधिक महिलाओं ने इस वर्कशाप का लाभ उठाया और उनमें आत्मविश्वास की नैलेहेर दौड़ गई जो उड़ान का वास्तविक लक्ष्य था।कार्यक्रम की चीफ गैस्ट थीं हरप्रीत कौर जो फरीदाबाद लेडीज़ कल्ब की चेयरपरसन हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन उडान की प्रधान राजबाला सरदाना के नेर्तित्व में अंजना रावत एवं मीनाक्षी गुप्ता द्वारा किया गया। अन्य उपस्थित उड़ान सदस्य थे कविता जिंदल, सारिका गुप्ता,आरती जैन,अंजू अग्रवाल ऋतु सचदेव,आभा बत्रा ,साधना जैन, बबीता सचदेवा आदि रहे जो कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *