राजकीय महाविद्यालय तिगांव में प्लेसमेंट सैल के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: March 16, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में प्लेसमेंट सैल के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया|इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि डॉ जेण् एसण् राणाए डॉ एण् केण् गुप्ताए डॉ राजबीर सिंहए डॉ नरेंदर कुमार प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय फरीदाबादए डॉ बलबीर दहिया डॉ राजबीर आदि गणमान्य अतिथियों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने सहर्ष स्वागत किया | इस विशेष अवसर पर महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ बलजीत सिंह सिन्धु द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को परीक्षाओं के समय तनाव मुक्त रहने के लिए व भविष्य में सफलता प्राप्त करने हेतु ष् कैरियर परामर्श व तनाव प्रबंधनष् पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया | डॉ बलजीत सिंह सिन्धु ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव पर चिंता व्यक्त की द्य इसके साथ ही उन्होंने कहा की परीक्षार्थियों को तनाव लेने की आवश्यकता नही है परन्तु समय परिवर्तन के साथ साथ मोबाईल फोन ए इलेक्ट्रोनिक मिडिया आदि के अत्यधिक प्रयोग के कारण विद्यार्थियों का ध्यान पढाई में नहीं लगता उन्होंने कहा की इस गंभीर विषय पर विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है| साथ ही बल्लबगढ़ के एस डी एमडॉ त्रिलोक चंद ने भी इस विषय पर विद्यार्थियों का मनोबल बढाया एवं प्राकृतिक उपायों से तनाव मुक्त कैसे रहा जाए ए इस विषय पर चर्चा की तथा तनाव से होने वाले शारीरिक नुकसान पर भी प्रकाश डाला |
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया द्य समस्त कार्यक्रम की मंच संचालिका रही डॉ दीपिका लोगानी त्रिखा ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ संध्या सूद ने कार्यक्रम के अंतर्गत आये हुए सभी गणमान्य अतिथियों का मधुर शब्दों में धन्यवाद किया द्य इस विशेष अवसर पर प्लेसमेंट सैल की आयोजन कमेटी की कन्वीनर डॉ सुमन जांगरा व कमेटी सदस्य प्रियंका, डॉ सीमा फोगाट, डॉ सत्यनारायण, कुमारी अंजलि तेवतिया व अन्य प्राध्यापक डॉ संध्या सूद, डॉ उषा दहिया, डॉ सपना सचदेवा, डॉ ऋचाए डॉ अंजू शर्मा,डॉ अनिल ओझा,डॉ घनश्याम दास, व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे|





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *