डलसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) पलवल के तत्वाधान में एमवीएनयू स्कूल ऑफ़ लॉ के विद्यार्थियों द्वारा विधि का सरल भाषा में जागरूकता अभियान चलाया गया

Posted by: | Posted on: March 16, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | डलसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) पलवल के तत्वाधान में एमवीएनयू स्कूल ऑफ़ लॉ के विद्यार्थियों द्वारा विधि का सरल भाषा में जागरूकता अभियान जिले के चार ग्रामों (वहरोला, अटोहा, बेड़ा पट्टी और बांसवा) में सरपंचो (कृष्णा सिंह नरवीर सिंह, रघुवीर प्रसाद और दलवीर) क्रमशः और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से सफलतापूर्क किया गया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि हमारे देश में विधि की भूल क्षम्य नहीं है और इस आधार पर किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाता है। समाज का वह वर्ग जो आर्थिक, सामाजिक व मानसिक रूप से सशक्त है वह कमजोर, असहाय व निर्धन वर्ग के कानूनी हक को नहीं छीन सकता है। इसी क्रम में स्थापित न्याय व्यवस्था के समानांतर एक नई व्यवस्था, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के द्वारा स्थापित की गई है। जिसके द्वारा समाज के अनुसूचित जाति, जनजाति, स्त्रियां व बच्चे, शारीरिक व मानसिक रूप से ग्रसित व्यक्ति, सामूहिक आपदा, जातीय हिंसा, बाढ़, अकाल, भूकंप, दंगा पीड़ित आदि से पीड़ित व्यक्ति, औद्योगिक कामगार, स्वतंत्रता सेनानी या आश्रित व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, किन्नर समुदाय से संबंधित व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है, अपने कानूनी अधिकारों को डलसा, हलसा और नालसा के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पलवल जिला स्तर पर 01275 -297003 और हरियाणा राज्य स्तर पर 1800 180 2057 टोल फ्री नंबर उपलब्ध है।कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामवीर सिंह ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत पात्र व्यक्ति को मुफ्त कानूनी सहायता के लिए सरकारी खर्चे से वकील, कोर्ट फीस, गवाहों का खर्च, फैसले की नकल प्राप्त करना, टाइप आदि की उपलब्धता व व्यवस्था की जाती है। वहीं प्रवक्ता डॉ अनु मेहरा ने ग्रामीणों को भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त शिक्षा, पर्यावरण व स्वास्थ्य से संबंधित मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया।दूसरी ओर प्रवक्ता अजय कुमार ने मौलिक कर्तव्यों को बताते हुए यह समझाया कि अधिकार और कर्तव्य सिक्के के दो पहलू हैं। अगर बच्चों का शिक्षा का अधिकार है तो वहीं माता-पिता का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को पढ़ने से ना रोके और नियमित रूप से स्कूल भेजें।इस अवसर पर जगबीर सौरौत, हर्षिता अग्रवाल, श्वेता शर्मा, मुवीन, कृष्णा सौरौत, साहून, विकास, प्रिया शर्मा, पूनम, अनुपमा गुप्ता, मोहम्मद आविद, अजहरुद्दीन व सुरभि तिवारी ने स्वच्छता, पर्यावरण प्रदूषण व उसकी समस्याएं, शिक्षा, किशोर यौन शोषण, घरेलू हिंसा आदि पर समस्त ग्रामीण निवासियों से चर्चा या परिचर्चा कर कानून की जागरूकता का प्रचार प्रसार किया।इस अवसर पर अन्य प्रवक्ता शबाना, प्रेरणा सिंह, कविता गुप्ता, दुष्यंत सिंह सहित छात्र अंकित भानवाला, दीपेंद्र पोसवाल, लोकेश सौरौत, भूपेंद्र सौरौत, यशवीर डागर, शिवकुमार शर्मा, सोनाली अग्रवाल, मनीषा चौधरी, योगेश, सलीम, खुशबू अग्रवाल, रवि, सुमन, प्रिया, नेहा यादव आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *