विधायक मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय पर बीजेपी का स्थापना दिवस और राजा नाहर सिंह का जन्मदिन मनाया

Posted by: | Posted on: April 6, 2019

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )। विधायक मूलचंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने कार्यालय पर बीजेपी का स्थापना दिवस और राजा नाहर सिंह का जन्मदिन मनाया वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आचार संहिता का पूरी तरह से सम्मान करें और किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन न ही इस बात को लेकर सजग रहे। उन्होंने दावा किया कि बल्लभगढ़ में लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जप्त करने का काम किया जाएगा।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी ने विकास कार्यों को लेकर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता आचार संहिता को लेकर खास तौर पर ध्यान रखें कि किसी भी सरकारी दीवार या सरकारी बिल्डिंग पर पोस्टर बैनर ना लगाएं और आचार संहिता का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पोस्टर बैनर लगाना है तो अपने घर पर लगाएं और उसमें किसी भी प्रत्याशी का फोटो या नाम ना हो। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पार्टी के लिए जो कार्य किए आज उसी का नतीजा है कि पूरे देश में बीजेपी का परचम लहरा रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनना तय है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की बल्लभगढ़ में जमानत जप्त करने का काम किया जाएगा पूरे शहर में कार्यकर्ता प्रतिदिन सुबह लोगों से विकास कार्य को लेकर पार्कों और अन्य स्थानों पर चर्चा करेंगे ।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गिल,विष्णु गुप्ता,अरुण दिवेदी,पार्षद दीपक यादव,हरप्रसाद गौड़,बुद्धा सैनी,राकेश गुजर कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सूंदर सिंह आजाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानसिंह,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी,रणजीत एब ल्लबगढ़ भाजपा युवा उपाध्यक्ष राजकुमार,वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा तथा पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *