Anti Ragging Drive नामक शीर्षक पर संभाषण दिया गया

Posted by: | Posted on: May 10, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में District Legal Services Authority फरीदाबाद के सोजन्य से Legal Literacy Cell के अंतर्गत गजेंदर दीक्षित , एडवोकेट  द्वारा Anti Ragging Drive नामक शीर्षक  पर संभाषण दिया गया | उन्होंने बताया सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की मुफ्त क़ानूनी सहायता प्रदान की जाती है | विभिन्न प्रकार के संवैधानिक  एक्ट, लोक अदालते समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय दिलाने के लिए बनाई गई है | उन्होंने बताया की निम्न वर्ग के लिए सरकार द्वारा चलाई गई नीतियाँ व् योजनाओं का फायदा समाज का प्रत्येक व्यक्ति उठा सकता है | अंत में प्राचार्य महोदय डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की वे भविष्य में इस प्रकार के गंभीर व् महत्वपूर्ण विषयों पर लेक्चर करवाते रहेंगे |  प्रोग्राम के अंत में डॉ दीपिका लोगानी  त्रिखा ने सभी का धन्यवाद किया | इस अवसर पर Legal Literacy Cell की कन्वीनर दीप्ति कालरा, डॉ   संध्या सूद शशि सिन्धु , डॉ वंदना , डॉ  ऋचा , व् अन्य स्टाफ सदस्य एवं लगभग  सौ विद्यार्थी लाभान्वित  हुए |





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *