शिवानी ने हरियाणा में गौरवान्वित किया फरीदाबाद जिले का नाम : नयनपाल रावत

Posted by: | Posted on: May 16, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|  भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी नयनपाल रावत ने कहा है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कमतर नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने शिक्षा, खेल सहित हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा देश सहित पूरे विश्व में मनवाया है और आज प्रदेश की बेटियां देश के लिए एक मिसाल बनकर उभर रही है। श्री रावत गुरुवार को गांव पन्हेड़ा खुर्द में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली शिवानी वत्स को बधाई देने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान रावत ने शिवानी को फूलों का बुक्का भेंट कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस बेटी ने पृथला क्षेत्र का नाम पूरे हरियाणा में शिखर पर पहुंचाने का काम किया है। रावत ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के सार्थक परिणाम अब नजर आने लगे है, आज बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित करके ऊंचाईयों को छू रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतर शिक्षा नीति के चलते आज मामूली गांव की बेटियां भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। रावत ने कहा कि शिवानी भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर पढ़ाई करके अपने गांव व जिले का नाम ऐसे ही रोशन करती रहे, ऐसी उनकी कामना है। उल्लेखनीय है कि गांव पन्हेडा खुर्द की बेटी शिवानी ने 98.8 फीसद अंक लेकर प्रदेश में संयुक्त रुप से पहला स्थान प्राप्त किया है। शिवानी एसडी मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहना की छात्रा है और उसने आट्र्स संकाय में 500 में से 494 अंक हासिल किए है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *