राजकीय महाविद्यालय तिगांव में सत्र 2018-19 के अंतिम दिन प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने समस्त स्टाफ की एक महत्वपूर्ण मीटिंग ली

Posted by: | Posted on: May 23, 2019

तिगांव (विनोद वैष्णव ) | राजकीय महाविद्यालय तिगांव में सत्र 2018.19 के अंतिम दिन प्राचार्य डॉ इक़बाल सिंह सिन्धु ने समस्त स्टाफ की एक महत्वपूर्ण मीटिंग ली | जिसके अंतर्गत महत्वपूर्ण विषयों को संज्ञान में लाया गया जैसे आन लाइन एडमिशन प्रक्रिया, शिक्षा सेतू ऐप , इंटरनल अस्सेस्मेंट, आदि साथ ही नए सेशन 2019-20 की विशेष तैयारियों के बारे में अवगत कराया |
प्राचार्य के द्वारा यह भी जानकारी दी गई की जून माह में ऑनलाइन एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी | इस के लिए उन्होंने प्राध्यापकों की एक विशेष कमेठी का गठन भी किया है | प्राचार्य द्वारा(Sexual Harassment) की भी कमेठी का गठन किया है जो कि महाविद्यालय की सभी छात्राओं के साथ सीधा सम्पर्क स्थापित करना होगा |
अंत में प्राचार्य महोदय ने समस्त महाविद्यालय की टीम का विशेष धन्यवाद प्रस्तुत किया व भविष्य में एक बार फिर से एकजुट होकर काम करने के लिए मनोबल बढाया |





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *