एमवीन विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के लिए बर्कले कंपनी के सहयोग से एक सप्ताह के लिएकार्यशाला का आयोजन

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

पलवल (विनोद वैष्णव )। एमवीन विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के लिए प्लेसमेंट को ध्यान में रखते हुए बर्कले कंपनी के सहयोग से एक सप्ताह के लिएकार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य  नौकरी के लिए कौशल देना, व्यक्तित्व विकास कराना एवं रोजगार कौशल प्रदान करना है|कंपनी से आये प्रतिभावान प्रतिनिधियों श्रीमान  प्रशांत कुमार और अभिषेक कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और इस कार्यशाला को 13विभिन्न सत्रों में बांटा, हर सत्र मे विभिन्न प्रकार की गतिविधियो एक्सपेक्टशंस सेटिंग, आइस ब्रेकिंग,  ऑर्गेनाइजेशनल संरचना, कॉरपोरेट मे शब्दोंका प्रयोग, पब्लिक स्पीकिंग,  प्रेजेंटेशन स्किल्स, ईमेल राइटिंग स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज, टेलिफोनिक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन,  पर्सनल इंटरव्यूइत्यादि को कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पूरी तरह से रुचि दिखाई| इस कार्यशाला के बाद से विद्यार्थियों में उत्साह एवं आत्मविश्वास है औरउनका कहना है कि वे प्लेसमेंट के लिए पूर्ण रूप से तैयार है| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ०जे०वी० देसाई ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास एवंप्लेसमेंट के लिए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों को कराया जाएगा| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने कहाकि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए जो कुछ भी जरूरी होगा  विश्वविद्यालय उसे मुहैया  कराएगा| विश्वविद्यालय के कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर केमहाप्रबंधक श्रीमान गौरव सैनी ने कहा की एमवीएन विश्वविद्यालय हर वर्ष इस तरह की गतिविधियों को





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *