कालका पब्लिक स्कूल में 22 अगस्त 2019 को ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ का पर्व धूम-धाम से मनाया गया

Posted by: | Posted on: August 24, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )।कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में सभी कक्षाओ के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I छोटे बच्चो ने बाल-गोपाल, राधा, सुदामा और ग्वालों का रूप धारण करके सबका मन मोह लिया I कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय प्रभारी सीमा राणा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया I उसके उपरांत छात्रा और उनकी अध्यापिका ने कृष्ण वंदना से कृष्ण भक्ति के रंग में सभी को रंग दिया I कुछ बच्चों ने श्री कृष्ण की महिमा का बखान किया I उसके बाद कक्षा सात और आठ के छात्रों ने ‘महामन्त्र’ हरे कृष्णा-हरे राम के उच्चारण एवं वादन से सबको मोहित कर दिया I उसके उपरांत बच्चों ने कृष्ण लीला का अभिनय किया जिसमें कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक की समस्त लीला दिखाई गयी जिसमे कालिया वध और कृष्ण-राधा रास प्रमुख रहे I दही हांड़ी के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया I अंत में सीमा राणा ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी I उन्होंने श्री कृष्ण और गीता के बारे में बच्चों को महत्वपूर्ण बातें बताई I साथ ही कार्यक्रम की प्रशंसा भी की I





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *