बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम में प्रोजेक्ट “संपूर्णा ” का शुभारंभ किया :-कृष्ण ढुल

Posted by: | Posted on: September 10, 2019

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव )| बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की शाखा जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम में प्रोजेक्ट “संपूर्णा ” का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्णा देवी समाजसेविका उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण ढुल मानद् महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर महावीर सिंह भारतीय राजस्व सेवा संयुक्त आयुक्त उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि का स्वागत मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ एवं जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने किया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माता अध्यापकों को परामर्शदाता बनाकर बच्चों की समस्याओं बच्चों में मानसिक तनाव, निराशा ,परीक्षाओं का डर, चिंता, इसके बारे में अवगत कराया गया ।ताकि बच्चे अपने आप को सामाजिक वातावरण में रह सकें।

बच्चों का व्यक्तिगत विकास सामाजिक स्वयं मूल्यांकन एवं बौद्धिक विकास किया जा सके ।”संपूर्णा” परियोजना के लिए मनसा गोप इनिसिएटिव व कोहिनूर वेलफेयर सोसाइटी, जिला बाल कल्याण परिषद ने स्वैच्छिक रूप से कार्य करने के लिए अपनी सहमति जताई।डॉ श्वेता शर्मा परामर्शदाता ने मुख्य रूप से इस परियोजना के लिए अलग-अलग विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं को संबोधित किया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे| कृष्ण ढुल मानद महासचिव ने कहॉ की हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरे हरियाणा में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने “संपूर्णा “के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न कार्य शालाओं के तहत बच्चों को अध्यापकों के द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से ट्रेंड करके सुधारने की बात कही जिला बाल कल्याण परिषद गुरुग्राम को बधाई देते हुये उन्होंने अन्य जिलों को भी इससे प्रेरणा लेने को कहा मुख्य अतिथि कृष्णा देवी समाजसेविका ने कहा कि मैं खुद एक सेवानिवृत्त अध्यापक रही हूं। और मैंने भी देश के भविष्यों को शिक्षा दी है मैं सभी शिक्षकों को प्रेरणा देती हूं कि यह कार्य बहुत सराहनीय है एवं कार्यक्रम के आयोजकों को साधुवाद देती हूं विशिष्ट अतिथि श्री महावीर सिंह जी ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि । इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एक नई क्रांति आएगी और बच्चों के विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इस अवसर पर खंड गुरुग्राम के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों से लगभग साढे 350 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। विशेष तौर पर अमरनाथ मंडली बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम कुशवेन्द्र यादव मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद, जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह पलवल ,रेवाड़ी फरीदाबाद व अन्य उपस्थित कर्मचारी गण उपस्थित थे





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *