बसपा उम्मीदवार मनोज चौधरी दाखिल किया नामांकन, कहा जनता हमारे साथ

Posted by: | Posted on: October 3, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | बहुजन समाज पार्टी के बडखल विधानसभा उम्मीदवार मनोज चौधरी ने आज बडखल एसडीएम पंकज कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। चौधरी अपने समर्थकों सहित अपना पर्चा भरने के लिए उपमंडल अधिकारी के पास बेहद सादगी भरे अंदाज में गए। इस अवसर पर उनके साथ बसपा जिला अध्यक्ष चौ. रतिराम, बडखल अध्यक्ष सरदार उपकार सिंह, आईटी सैल प्रमुख टीएम विजय सहित अनेक कार्यकर्ता थे। बसपा कार्यकर्ताओं में मनोज चौधरी की जीत के प्रति बहुत उत्साह दिखा। नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए युवा एवं जुझारू उम्मीदवार मनोज चौधरी ने कहा बहुजन समाज पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो सर्वजन हिताय – सर्वजन सुखाय की नीति पर चलकर समाज के हर वर्ग के लिए बिना भेेदभाव के नीतियां बनाती है। इसलिए जनता उनके साथ है, वह जहां भी जा रहे हैं उनको हर जाति धर्म के लोगों से वोट का आश्वासन मिल रहा है। उन्होने कहा क्योंकि बडखल के एसजीएम नगर, ए.सी. नगर, गांधी कॉलोनी, भगतसिंह कॉलोनी, बडखल गांव, राहुल कॉलोनी, कल्याण कॉलोनी और आर्दश नगर सहित अनेक इलाके ऐसे हैं जहां गरीब और बेरोजगार लोग अधिक हैं जिनकों पिछली सरकारों ने केवल अच्छे दिन आने के सपने दिखाये मगर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया। श्री चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश में बहन कुमारी मायावती जी की पूर्ण बहुमत की सरकार 2007 में बनी थी, उस समय बहनजी ने पूरे यू.पी का सम्र्पूण विकास करवाया था। नोयडा का फॉर्मूला वन रेसकोर्स, ताज एक्सप्रैस वे और हर राज्य में एक यूनीवर्सिटी बनवाई थी, जिस में पूरे देश के छात्र आज शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होने कहा यदि गरीब, मजदूर, बेसहारों की आवाज यदि कोई पार्टी सुनती है, तो वह केवल बसपा है। बसपा उम्मीदवार ने कहा बडखल विधानसभा में अनेक समस्याएं हैं, जिनको अब तक किसी विधायक ने दूर नहीं किया। जो भी विधायक अब तक बडखल से रहे, उन्होने केवल अपने बेहतर भविष्य के लिए काम किया। जबकि जनता अब तक ठीक से पीने का पानी भी प्राप्त नहीं कर पाई। लोग सीवर की समस्या से हर रोज जूझते हैं, और कई बार तो पडोसियों में आपसी झगडे तक हो जाते हैं। उन्होने कहा जनता कांंग्रेस और भाजपा की चाल समझ चुकी है, क्योंकि राज दोनों में से किसी का भी हो, मगर परेशान जनता को ही होना पडता है। इसलिए जनता अब देश की तीसरी सबसे बडी राष्ट्रीय पार्टी बसपा को ही सही विकल्प के तौर पर चुनने का मन बना चुकी है। उन्होने कहा हमारा प्रचार अभियान हर गरीब कार्यकर्ता कर रहा है, और जीत बसपा की हो होगी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *