असावटी सहित कई गांवों में नयनपाल रावत का जोरदार स्वागत, सभाएं हुई जनसभाओं में तब्दील

Posted by: | Posted on: October 9, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव / दीपक शर्मा ) | पृथला विधानसभा क्षेत्र के पंचायती उम्मीदवार नयनपाल रावत ने अपने चुनावी अभियान को और तेज करते हुए गांव असावटी, डूंडसा, प्याला, जाटौला, ततारपुर, देवली, बघौला, फिरोजपुर, अगवानपुर, तोता नंगला, अल्हापुर, सैदपुर पातली आदि में सभाओं को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान गांवों के बुजुर्गो ने जहां रावत को विजयश्री का आर्शीवाद दिया वहीं युवाओं ने जोरदार स्वागत कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजने का भरोसा दिलाया। गांवों में आयोजित सभाएं देखते ही देखते जनसभाओं में तब्दील हो गई और भारी संख्या में लोगों ने नयनपाल रावत के पक्ष में हुंकार भरते हुए उन्हें मजबूती प्रदान करने का काम किया। इस दौरान नयनपाल रावत के साथ मुख्य रुप से क्षेत्र की वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती शशिबाला तेवतिया भी मौजूद रही। जनसभाओं को संबोधित करते हुए आजाद उम्मीदवार नयनपाल रावत ने कहा कि जिस तरीके से वह अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांवों में पहुंच रहे है, लोगों के स्नेह व आर्शीवाद से उनका चुनाव प्रचार मजबूत होता जा रहा है और जनता उन्हें विजयी बनाने के लिए एक टीम वर्क के कार्य करने में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पिछले १५ सालों से वह सक्रिय राजनीति में है और पृथला क्षेत्र के हर गांव हर घर से वाकिफ है, उन्होंने कहा कि यह उनका परिवार है और आज एक लायक बेटे की तरह वह लोगों के बीच आर्शीवाद लेने पहुंचे है। रावत ने भावुक होते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों ने साम-दाम-दंड के बल पर भाजपा की टिकट तो हथिया ली परंतु जनता ऐसे धोखेबाजों को वोट की चोट से उनकी जमीनी हकीकत दिखाएंगे और ऐसे लोग अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नयनपाल रावत नहीं बल्कि पृथला क्षेत्र के हर गांव का हर व्यक्ति लड़ रहा है इसलिए इस चुनावी समर में हर व्यक्ति अपने आपको नयनपाल मानकर जी जान से जुट जाए ताकि वह भारी मतों से विजयी बनकर चंडीगढ़ पहुंचे और पृथला क्षेत्र के विकास की आवाज को बुलंद तरीके से उठा सके।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *