शिक्षाविद सतीश फौगाट को ब्रिटिश संसद-लन्दन में किया जायेगा सम्मानित

Posted by: | Posted on: November 15, 2019

बल्लबगढ़(विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा )| राजीव कॉलोनी स्थित फौगाट पब्लिक सी. सै. स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट को लन्दन (यू. के.) स्थित हाउस ऑफ़ कॉमन्स में दिनांक 20 नवम्बर 2019 को बाद दोपहर साढ़े पांच बजे माननीया सांसद (ब्रिटिश संसद) सीमा मल्होत्रा तथा आध्यात्मिक गुरु गौड़ गोपाल दास जी द्वारा सम्मानित किया जायेगा।ज्ञात रहे कि यह सम्मान उन शख्सियतों को दिया जा रहा है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका अदा की है।सतीश फौगाट सन 2001 से समाज के विपन्न वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में विशेष सहयोग कर रहे हैं। उन्हें यह अवॉर्ड/सम्मान शिक्षा के साथ-साथ खेलों को विशेष बढ़ावा देने की श्रेणी में दिया जा रहा है। समूचा स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन उनकी इस प्रकार की हौंसला अफजाई पर फ़क्र कर रहा है। एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए फौगाट 18 नवम्बर को लन्दन (यू. के.) के लिए रवाना होंगे। स्कूल प्रांगण में प्रातःकालीन ईश वंदना के दौरान आयोजित सादे समारोह में उन्हें बधाई दी गयी तथा उनके कुशल यात्रा की कामना की गयी। इस मौके पर बोलते हुए सतीश फौगाट जी ने कहा कि इस तरह की हौंसला अफजाई से काम करने का वेग दोगुना हो जाता है। मैं अपने उपर फौगाट शिक्षा संस्थान द्वारा जताये हुए आशा और विश्वास को कभी कम नहीं होने दूंगा और हमेशा समाज की सेवा में तत्पर रहते हुए विद्यार्थियों की तरक्की में अपने हुनर का सकारात्मक उपयोग करता रहूँगा।

इस अवसर पर स्कूल संस्थापक चौधरी रणवीर सिंह, प्रधानाचार्या निकेता सिंह, उप- प्रधानाचार्या ऋतू चौधरी, स्कूल स्टाफ पूनम श्रीवास्तव, सोनू हूडा, दीपचंद, अंजली, एम पी सिंह, गोविन्द सिंह, रीना चौधरी, नरेंदर सिंह, विवेक, निर्मला, मिनाक्षी, मो. फ़ैयाज़ , शीतल सोरोत, अंजली रावत, अनुज शर्मा, निशा, बुरहान, ज्योति , प्रीती, नीतू, पूजा, उषा, शीतल कुशवाहा, पूनम रावत, हिमांशु पांडेय, कुमार अमरेंद्र, प्रियंका ,मीना, राजबाला, राखी गुप्ता, संतोष, सपना, नीतू सिंह, कमलेश शर्मा और वर्षा धीमान आदि उपस्थित थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *