केंद्रीय राज्यमत्री को सौंपा क्यूआरजी हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराने की अपील की

Posted by: | Posted on: December 2, 2019

पलवल (विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद में श्याम नगर कॉलोनी निवासी भगवत दयाल कि बिना अल्ट्रासाउंड व कोई अन्य पेट की जांच किये गलत इलाज करने के दौरान हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों ने ऑपरेशन करने वाले डॉ प्रबल राय व उनकी टीम तथा हॉस्पिटल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए केंद्रीय राज्यमत्री कृषणपाल गुज्जर को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर क्यूआरजी हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है| उन्होंने मांग की कि प्रबल राय, उनकी टीम तथा हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए भगवत दयाल को न्याय दिलाया जाए। पीड़ित परिजनों को मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया की वह इस मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे परिवार के लोगो ने मंत्री जी से बिसरा जांच में हो रही देरी के बारे मैं भी अवगत कराया। उन्होंने मांग की है की एक कुशल डॉक्टरों की टीम बनाई जाए जिसमे परिवार के सदस्यों शामिल किया जाए। बता दें कि पथरी के ओप्रशन के लिए क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर -16 , फरीदाबाद गए भगवत दयाल (38 ) स्वयं पलवल से चलकर अपनी पथरी का ऑप्रेशन कराने क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर-16 आया था। जिसकी डॉक्टरो ने कई सर्जरी कर दी बाद मैं उसे वान्टेलेटर पर शिफ्ट कर दिया बिना कारण बताएं। बार बार पूछने पर भी डॉक्टर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। 5 नवंबर शाम को डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया था। भगवत दयाल की मृत्यु के बाद से ही पूरा परिवार का बुरा हाल है। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका भविष्य अब अंधेरे में लटका है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *