एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Posted by: | Posted on: January 15, 2020

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के लिए कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें फार्मेसी विभाग के 9 एवं मैनेजमेंट विभाग के 1 छात्र का चयन हुआ| कॉरपोरेट संसाधन केंद्र के महाप्रबंधक गौरव सैनी ने बताया कि अलेमबिक फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ने छात्र छात्राओं का चयन किया| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर जेवी देसाई ने बताया कि कंपनी 113 साल पुरानी है जोकि भारत की मानी जानी कंपनियों में से एक है उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट किसी भी संस्थान की नीव होती है और इस साल पहले भी क्रायोवीवा एवं इनोडाटा मे विद्यार्थियों का चयन हुआ है| उन्होंने यह भी कहा कि जिन विद्यार्थियों का चयन नहीं हुआ है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है भविष्य में भी इस प्रकार कंपनियां चयन के लिए आती रहेंगी ताकि 100% विद्यार्थियों का चयन हो सके| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में हुई जिसके बाद ही विद्यार्थियों का चयन किया गया और उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी| फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने कंपनी से आए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया| जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ उनके नाम देवकरण, धीरेंद्र, मनीष धींगरा, राजकिशोर, सुमित भाटिया, तरुण, उमाशंकर, कपिल, विपिन भाटी एवं राहुल जैन हैं|





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *