लिंग्याज विद्यापीठ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया

Posted by: | Posted on: March 9, 2020

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। लिंग्याज विद्यापीठ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन उप-कुलपति, रजिस्ट्रार और विभागों के प्रमुख ने किया। कार्यक्रम के समापन मौके पर सभी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शपथ ली। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम से महिलाओं को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और उनके आत्म-समर्पण और वृद्धाश्रम में रहने के निर्णय का हार्दिक अभिनंदन किया। साथ ही उन्हें शॉल भेंट करके सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर शिकायत समिति की अध्यक्ष एवं विधि संकाय की प्रमुख प्रो. (डॉ.) श्वेता बजाज ने समारोह की शान में अत्यधिक प्रेरणाजनक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर नारी जीवन दायिनी है तो वह अपने आत्म-सम्मान का दायित्व भी बखूबी निभा सकती है। डा. गर्ग ने कोरोना वायरस से संबंधित चेतावनी और उससे बचने के उपाय बताये। उपकुलपति मोहम्मद लुकमान खान ने बच्चों को समाज के प्रति जागरूक और मलिाओं का सम्मान करने की सलाह दी। अंतत: रजिस्ट्रार डॉ. सालवान ने महिला सशक्तिकरण की शपथ समाज में पालन करने का आग्रह करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव दिया जिसमें उन्होंने उप-कुलपति, डॉ. श्वेता बजाज, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. जमायमा तथा श्री बिन्दू, आयोजक समिति और विधि संकाय का विशेष धन्यवाद किया। विद्यापीठ ने समारोह में आये सभी अतिथिगण और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *