एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल के विद्यार्थियों का पूषा कृषि मेले का भ्रमण

Posted by: | Posted on: March 13, 2020
एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल के विद्यार्थियों का पूषा कृषि मेले का भ्रमण

पलवल (विनोद वैष्णव )| एमबीएन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने पूषा कृषि मेले का भ्रमण किया और यहां पर भारतीय अनुसंधान परिषद के द्वारा लगे विभिन्न स्टालों जैसे खाद, बीज, रसायन, और कृषि यंत्र आदि के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने यहां बागवानी विभाग के अंतर्गत लगे अनेक प्रकार के फूल, सब्जी आदि को देखा और नई नई प्रजातियों के बारे में जाना। विद्यार्थियों ने दूध विभाग के अंतर्गत दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ जैसे पनीर, सुगंधित दूध, क्रीम, खोवा आदि बनाने के बारे में जानकारी ली कि किस प्रकार किसान दुग्ध उत्पादन कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। विद्यार्थियों ने भारतीय अनुसंधान पार्षद में लगे शोध ट्रायल जैसे सरसों, चना, गेहूं, टमाटर, प्याज, आदि का अवलोकन किया और यहां पर विभाग के संबंधित डॉक्टर से इनके बारे में जानकारी ली कि किस प्रकार से वैज्ञानिक इन ट्रायल को लगाकर इनमें लगने वाली नई बीमारी, कीट आदि का पता लगाकर किस प्रकार से इनका निदान करते हैं। विद्यार्थियों ने कृषि यंत्र कंबाइन, हार्वेस्टर, पोटैटो प्लांटर, और बीज बिजाई मशीन आदि पर भारत सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानकारी ली। विद्यार्थियों ने मेले के दौरान किसान क्रेडिट पर मिलने वाले लोन के बारे में भी जाना कि किस प्रकार किसान, किसान क्रेडिट पर बैंक से लोन लेकर समय पर बीज बिजाई, सिंचाई और रसायन यंत्र खरीद सकते हैं ताकि सभी कृषक क्रियाओं को समय पर पूरा कर सके। इस सफल मेले के भ्रमण का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चंद ने विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ0 जे0बी0 देसाई और कुलसचिव डॉ राजीव रतन को दिया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *