के.ए.एम.पी .की परीक्षा में माॅडर्न विद्या निकेतन सी.से.स्कूल का परचम

Posted by: | Posted on: June 5, 2020

पलवल (विनोद वैष्णव )| हाल ही में घोषित हुए (KAMP) NASTA – 2019 के परीक्षा परिणाम जिले के लिए गौरव के क्षण लेकर आए जिसमे पलवल के प्रतिष्ठित विद्यालय माॅडर्न विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओरंगाबाद के छात्रों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।विदित रहे इस परीक्षा मे देश के सात सौ पचास विद्यालयों ने भाग लिया था । यह परीक्षा ( NISTADS ) नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी एंड डेवलपमेंट स्टडीज नई दिल्ली (CSIR)स॔बद्ध है और CSIR मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी , गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अधीन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति निर्मला यादव जी ने परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा का आयोजन 27 व 28 जनवरी 2020को हुआ था और अब जब उसका परिणाम आया है तो विद्यालय के सार्थक बंसल( कक्षा आठवी ) विनीत मंगला ( कक्षा नौवीं ) जानवि चौधरी व श्रुति अग्रवाल ( कक्षा दसवी ) ने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का यश बढ़ाया है।उन्होने छात्रों को और सभी अध्यापको को शुभकामना देते हुए इसी प्रकार परिश्रम करते हुए आगे बढ़ने की बात कही ।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *