अलीशा धंजल ने कंपनी सेक्रेटरी को लेकर आयोजित किया ऑनलाइन वेबिनार

Posted by: | Posted on: July 14, 2020

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|फरीदाबाद की जानी-मानी कैरियर कोच अलीशा धंजल ने छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग वेबिनार की शुरुआत की है जिसमें वह भिन्न-भिन्न स्ट्रीम के विशेषज्ञ से बात करती हैं इसकी शुरुआत अलीशा धंजल ने मशहूर लेखक और कंपनी सेक्रेटरी डॉक्टर अजय गर्ग से बातचीत से की|
अलीशा धंजल ने डॉ अजय गर्ग के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए छात्रों को लेकर काफी सवाल किए और जिसके बेखूबी से डॉक्टर अजय गर्ग ने जवाब दिए|
अलीशा धंजल ने सवाल किये की कि छात्र कैसे सीएस में एडमिशन ले सकते हैं क्या पढ़ाई करनी पड़ती है सीएस कंप्लीट करने के बाद किस तरीके वह काम करता है और क्या जॉब की संभावनाएं होती हैं आदि |इसका जवाब देते हुए मशहूर लेखक डॉक्टर अजय गर्ग ने बताया कि कंपनी सेक्रेटरी हर कंपनी के महत्वपूर्ण स्तंभ की तरह काम करता है क्योंकि कंपनी का सारा कानूनी काम, मैनेजमेंट डिसीजन, वर्कआउट शिकायत आदि फैसले जब तक क्लियर नहीं होते, जब तक की कंपनी सेक्रेटरी हस्तक्षेप ना करें या उन्हें ना बताएं|एक आसान भाषा में बताएं तो कानूनी कार्रवाई शुरू होने से पहले सारे फैसलों में कंपनी सेक्रेटरी का महत्वपूर्ण योगदान होता है और कानूनी कार्रवाई शुरू होने के बाद वकीलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है मतलब कि कोई भी समझौता फैसला व्यवसायिक कार्य करने के लिए कंपनी सेक्रेटरी की जरूरत होती है यह सुप्रीम अधिकारी के रूप में कार्य करता है |डॉक्टर गर्ग ने बताया कि छात्र कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स पास करने के बाद सीधा सीएस की पोस्ट पर लगते हैं वह सीधा कंपनी के प्रबंधन चालक या अध्यक्ष को रिपोर्ट करते है सीएस का पहला दिन ही कंपनी के मालिक के साथ मीटिंग में जाता है यह अकेला अधिकारी होता है जो कंपनी के मालिक को सीधा रिपोर्ट करता है यही कंपनी सेक्रेटरी की खूबसूरती है यह कंपनी के मैनेजरियल 3 लोगों में शामिल होता है और पिछले 15 सालों में बढ़ चढ़ कर महिलाओं ने भी कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशन को ज्वाइन और आज उनका योगदान 55 % तक पहुँच गया और वह सफलता पूर्ण तरीके से काम कर रही हैं |अलीशा धंजल ने सीएस को लेकर सवाल किया कि छात्रों को कौन से सब्जेक्ट को चॉइस करना चाहिए , डॉक्टर गर्ग ने बताया कि है सीएस में 12thक्लास पास करने के बाद में सीधा एडमिशन ले सकते हैं कॉमर्स के बच्चों के लिए ज्यादा फायदेमंद है लेकिन इसके साथ ही आर्ट्स और साइंस के स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले सकते हैं और वह सफल भी होते हैं |अलीशा धंजल ने आगे सवाल पूछा कि की कंपनी सेक्रेटरी में एडमिशन लेने के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम भी होता है?अजय गर्ग ने बताया कि शुरुवात में बच्चों को फाउंडेशन एग्जाम देना होता है उसके बाद में एसेक्युटिव्र और फाइनल लेवल के एग्जाम होते हैं | अलीशा जी ने आगे सवाल किया कि पास करने के बाद में कितना पैकेज होता हैजिसके जवाब में डॉ अजय गर्ग ने बताया कि शुरुआत स्टूडेंट का पैकेज 3 से 5 लाख रुपये सालाना होता है और 3 से 5 के बाद यही पैकेज 8 से 10 लाख रुपये सालाना होता है स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी में भी जा सकते हैं जैसे स्टॉक एक्सचेंज, पब्लिक सेक्टर कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं और सेल्फ प्रैक्टिस भी कर सकते हैं |अलीशा धंजल ने पूछा कि बच्चों कौन सी यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ना होते है डॉ अजय गर्ग ने बताया कि भारत में यह कोर्स प्रोफेशनल कोर्स है यह किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में नहीं पढ़ाया जाता, यह अपने आप में अलग इंस्टिट्यूट है इसका नाम है “थे इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया ” यह केवल कंपनी सेक्रेट्रीज के लिए काम करता है ना की किसी अन्य चीज के लिए|यह इंस्टिट्यूट मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के अंदर आता है और इसके 4 हेड क्वार्टर हैं और हर महत्वपूर्ण शहर में चैप्टर होते हैं जहां जाकर बच्चे अपनी क्लास ले सकते और कॉरस्पॉडेंस भी इस पढ़ाई को कर सकते हैं|डॉ अजय गर्ग ने आख़िर में बताया कि मिडिल क्लास के बच्चों के लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस कोर्स में फीस भी कम है और एक मात्र 4 साल में हो जाता है और आगे इसमें फिक्स प्रोसेंट्रीज होती हैं इसी के साथ में अपनी बात को खत्म करना चाहूंगा |अलीशा जनरल ने बताया कि हम छात्रों के कैरियर को लेकर चिंतित हैं और उन्हें हमेशा अच्छे कोर्स में ही जाने की हमेशा सलाह देते हैं इसीलिए हमने कैरियर काउंसलिंग ऑनलाइन वेबिनार की शुरुवात की है और आगे भी हम लगातार ऐसे ही वेबिनार करते रहेंगे और मैं डॉक्टर अजय गर्ग जी का विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने छात्रों के लिए इतने अच्छे अच्छे ढंग से कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के बारे में बताया और मुझे उम्मीद है कि छात्र इसी तरह हमारे से ऑनलाइन पर अनार से जुड़ कर अन्य के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेते|





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *