मानव रचना शिक्षण संस्थान में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने विश्वस्तरीय अल्टीमेट खो खो प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ:-अमित भल्ला

Posted by: | Posted on: January 19, 2021

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| हमेशा से ही मानव रचना शिक्षण संस्थान में खेल को बढ़ावा दिया जाता है, और यही वहज है कि कई छात्रों ने खेल के मैदान में अपना परचम लहराया है और मानव रचना शिक्षण संस्थान का सर गर्व से ऊंचा किया है जिसका उदाहरण आज मानव रचना शिक्षण संस्थान में अल्टीमेट खो खो प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन समारोह मैं नजर आया, इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने मशाल जलाकर अल्टीमेट खो – खो प्रशिक्षण लीग को हरी झंडी दिखाया ।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने मानव रचना में 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। यह शूटिंग रेंज अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि दिल्ली एनसीआर में इस तरह का पहला शूटिंग रेंज अब मानव रचना शिक्षण संस्थान में देखने को मिलेगा इस शूटिंग रेंज की खास बात यह है कि यह रेंज इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल दोनों है तरह से बनाया गया है,जिसमें 10 लेन हैं। SUIS ASCOR इलेक्ट्रॉनिक टारगेट और 0.22 हथियारों से लैस,यह रेंज सभी के लिए खुला है । खास बात यह है कि इसमें जो शूटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है । वहीं अल्टीमेट खो- खो प्रशिक्षण शिविर की बात करें तो इसमें कुल 73 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसको खेल विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है ।

उद्घाटन समारोह में खो-खो महासंघ के महासचिव सुधांशु मित्तल ,मानव रचना शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष अमित भल्ला, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, देश के लिए ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाले एकमात्र पहलवान सुशील कुमार ,भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान खो – खो प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया जिसमे पहली टीम केंद्रीय खेल मंत्री किरेण रिजिजू का तो वहीं दूसरी टीम पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बीच खो- खो मैच का आयोजन किया गया।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मुझे लगता है कि खेल विज्ञान ही हेलो का भविष्य है और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान रहा है जिस समय रेडियो के माध्यम से खेलो को सुनता था उस समय बहुत ही गर्व होता था कि हमारे देश के खिलाड़ी व देश के लिए मैदा लेकर आ रहे हैं और जब मुझे खेल मंत्री बनाया गया तो मैंने भी जी जान से खेल को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास किया और बात की जाए खो-खो की तो यह हमारे देश का खेल है और इसे आगे ले जाना हम सब का कर्तव्य है और आने वाले समय में भी खो – खो खेल के लिए हमारे पास बजट की व्यवस्था है धन्यवाद देता हूं मानवता शिक्षण संस्थान का जो इस तरह से और इतने बड़े स्तर पर वैज्ञानिक तरीकों से अल्टीमेट खो – खो लीग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें से कई खिलाड़ी निखर कर सामने आएंगे और देश विदेशों में अपना डंका बजाएंगे और देश का नाम विदेशों में गर्व से ऊंचा करेंगे।


जजपा नेता एवं पार्षद दीपक चौधरी नेशनल हाईवे बल्लभगढ़ में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए

Posted by: | Posted on: January 19, 2021

जजपा नेता एवं पार्षद दीपक चौधरी नेशनल हाईवे बल्लभगढ़ में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाकर अपने समाज सेवी साथियों के लोगों को इस सर्दी और धुन्ध के मौसम में गाड़ियों को नियंत्रित स्पीड में चलाने के लिए व रिफ्लेक्टर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया व सैकड़ों वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए जिससे कि खराब मौसम में दुर्घटनाओं से बचा जा सके


राज्य स्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया शुभारंभ- :कृष्ण ढुल

Posted by: | Posted on: January 17, 2021


चंडीगढ़, 17 जनवरी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की ऑनलाइन प्रदर्शन की वीडियो देखी और बच्चों की प्रतिभा को सराहा। कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने डिप्टी सीएम को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में करीब पांच लाख बच्चों ने भाग लेकर इतिहास रचने का कार्य किया है। उन्होंने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को कोविड-19 के कारण परिषद् ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा बच्चों की प्रतिभा को अवसर प्रदान किया है। डिप्टी सीएम ने बाल कल्याण परिषद द्वारा करवाए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की भी सराहना की।  
वहीं उपमुख्यमंत्री ने विजेता बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी प्रकार अपनी प्रतिभा का भविष्य में भी प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नेतृत्व कर्ता के रूप में मानद महासचिव कृष्ण ढुल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बाल कल्याण की गतिविधियों को बढ़ाने में उनका योगदान अनुकरणीय और सराहनीय है। 
मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है और डिप्टी सीएम ने बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का पैगाम दिया है। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव अबकी बार बेहद ऐतिहासिक रहा है और बच्चों ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से सबको हतप्रभ कर दिया है। कृष्ण ढुल ने कहा कि परिषद् भविष्य में भी बाल कल्याण की अपनी प्रतिबद्धता को इसी तर जारी रखेगी।


फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट जी को ट्रांसफॉर्मल लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया है

Posted by: | Posted on: January 16, 2021

फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट जी को ट्रांसफॉर्मल लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्हें यह अवार्ड मोहाली स्थित ऐनी स्कूल में भीष्म द डिटरमिनेशन अवार्ड 2021 में दिया गया। जिसका आयोजन ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसिएशन के सहयोग से आकाश डिजिटल द्वारा किया गया था। इस अवसर पर एसोसिएशन की अध्यक्ष नवदीप कुमार, एनी स्कूल के संस्थापक गोयल सहित देशभर से 50 स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग फरीदाबाद द्वारा बीएमडी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर में स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया

Posted by: | Posted on: January 14, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग फरीदाबाद द्वारा बीएमडी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर में स्वामी विवेकानंद की 157 वी जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे सप्ताह के दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें निबंध लेखन तथा पेंटिंग जिन का शीर्षक कोविड-19 था आयोजन किया गया कार्यक्रम में मॉडर्न आर्य स्कूल सरूरपुर बीपी मॉडर्न स्कूल संजय कॉलोनी ब्लू व्हेल कान्वेंट स्कूल बीएमडी कान्वेंट स्कूल संजय कॉलोनी बीएमबी कान्वेंट स्कूल सरूरपुर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में लगभग 72 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा गीता दिखाएं निबंध लेखन प्रतियोगिता में हिमांशी बीपी मॉडर्न स्कूल प्रथम स्थान पर कृतिका बीपी मॉडर्न स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा श्रुति मॉडर्न आर्य स्कूल सरूरपुर तृतीय स्थान पर रही पेंटिंग प्रतियोगिता में मॉडर्न बीपी स्कूल से शाश्वत प्रथम स्थान पर तृतीय स्थान पर मॉडर्न बीपी स्कूल से आकांक्षा तथा तृतीय स्थान पर बीएमडी कान्वेंट स्कूल संजय कॉलोनी से अमन रहे कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सुनीता यूथ कल्चरल ऑफिसर फरीदाबाद द्वारा किया गया कार्यक्रम में उनका स्वागत बीएमडी कान्वेंट स्कूल की तरफ से सभी स्टाफ सदस्यों ने बुके देकर का किया अपने उद्घाटन में सुनीता ने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की विभिन्न छात्र कल्याण एवं विकास संवर्धन संबंधी योजनाएं जैसे के रिवर राफ्टिंग ट्रैकिंग एक्सपीडिशन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में बच्चों को बताया विद्यालय की तरफ से शैली शर्मा एवं तारकेश्वर प्रसाद एवं रजनी कालरा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया


प्रमुख समाज सेविका प्रेरणा कालरा एवं ललिता सुहाग ने संयुक्त रुप से अपनी आस्था जेजेपी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

पलवल/दिल्ली (योगेश शर्मा/हरिओम )। आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री जेजेपी पार्टी के मुखिया दुष्यंत चौटाला ने अधिकांश चर्चाओं में शुमार रही पलवल की जानी पहचानी नगर परिषद की चेयरपर्सन उम्मीदवार शिक्षित एवं युवा तेज तर्रार कुमारी प्रेरणा कालरा एवं अनेकों सामाजिक संस्थाओं में कार्यरत प्रमुख समाज सेविका ललिता सुहाग को जेजेपी पार्टी में शामिल होने की विधिवत रूप से पलवल जेजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत व पलवल युवा जिला अध्यक्ष बृजेश चौहान व जीतू रावत दिघोट तथा पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में घोषणा कर अन्य राजनीतिक पार्टियों में हलचल पैदा कर दी है।
इस अवसर पर पार्टी के मुखिया वह हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवा शिक्षित कर्मठ मातृशक्तियों के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी वही मातृशक्ति उत्थान के लिए पार्टी भी हर संभव प्रयास करती रहेगी।
उन्होंने कहा पार्टी में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें पार्टी द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के हित में जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
इस मौके पर कुमारी प्रेरणा कालरा एवं श्रीमती ललिता सुहाग ने संयुक्त रुप से श्री चौटाला को गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार जताते हुए। पार्टी मैं उनके दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने का आश्वासन देते हुए। पार्टी में अपनी पूर्ण रूप से आस्था जताते हुए शामिल होने की घोषणा की।
वही अवसर पर पलवल जेजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंदर सौरोत युवा जिला अध्यक्ष बृजेश चौहान जीतू रावत दिघोट एवं समस्त जेजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।


अपने पुराने मित्र धर्मपाल यादव से मिलने पहुंचे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )। हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा अपने पुराने मित्र धर्मपाल यादव, चेयरमैन विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। यादव पिछले 1 माह से शुगर एवं हाई ब्लडप्रैशर के कारण अस्वस्थ थे। गौरतलब है कि पंडित मूलचंद शर्मा, धर्मपाल यादव के पुराने मित्र हैं और दोनों ने राजनीति में काफी समय साथ बिताया है। श्री यादव के एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं और जनहित के मुद्दों पर काम करते रहे हैं। इस अवसर पर दोनों में जनकल्याण के कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई। इस मौके पर श्री यादव के पुत्र दीपक यादव भी मौजूद थे। परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने यादव के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 2 में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर दौरा किया

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव )। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 2 में कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर दौरा किया । कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर सेक्टर वासियों से उनकी समस्याओं को जाना और जल्द ही सेक्टर 2 हाउसिंग बोर्ड में बनाए जाने वाली सड़कों और वहां के पार्क पर जल्द कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।  इसके अलावा सेक्टर दो स्थित सोसायटी के साथ लगते हुए अमेजिंग पार्क को डवलप करने के लिए सोसाइटी वालों को भी भरोसा दिलाया है और कहा कि जल्द ही अमेजिंग पार्क एक सुंदर पार्क होगा जिससे आधा दर्जन से ज्यादा सोसायटियों में रहने वाले लोगों को  लाभ मिलेगा। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल यादव के अहीर वाडा स्थित घर पहुंच कर उनका हालचाल जाना इसकेे अलावा अहीर वाडा के ही महावीर वशिष्ठ केे घर पहुंचे वही टीटू पहलवान के घर पहुंच उनकी माता जी और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। कैबिनेट मंत्री ने इसी दौरान समाजसेवी सुषमा यादव के पति के निधन पर भी उनके घर पहुंचकर शोक प्रकट किया। इस मौके पर के साथ पार्षद दीपक यादव, पारस जैन, मास्टर जगदीश मौजूद रहे इसके अलावा सेक्टर 2 में रहने वाले केएल वशिष्ठ, डॉक्टर तिवारी ,पवन शर्मा ,पीकेे शर्मा, सुखदेव मास्टर, ठेकेदार दीपांशु और योगेश गुप्ता , खेमचंद सहित ए  डी सी विभाग के एक्स ई एन धर्मवीर गुप्ता भी मौजूद रहे।


छात्राएँ आगे आएं वोट बनवाने , देने व समाज को प्रोत्साहित करें–एस डी एम जितेन्दर कुमार

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में 12.01.2021 को जिला निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार,प्राचार्य एम के गुप्ता के नेतृत्व व स्वीप कन्वीनर ड़ॉ प्रतिभा चौहान के दायित्व मे जिला स्तरीय भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिस का विषय” प्रजातंत्र की पहचान-मत,मतदान और मतदाता” था।।इस कार्यक्रम मे जिले के सभी महाविधयालयों -डीएवी,जी सी डब्ल्यू, जी सी जी नचौली ,जीसी जी बल्लबगढ,जी सी मोहना व जी सी तिगावं,अग्रवाल कॉलेज ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम जितेन्द्र कुमार रहे जिन्होने लोकतंत्र की महता को बनाये रखने व स्वस्थ लोकतंत्र के लिये छात्राओं को आगे आने के लिये प्रोत्साहित किया।प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता ने विद्यार्थियों को देश के विकास में मतदान करने की प्रेणा दी।निर्णायक मंडल मे डॉ नीर,ड़ॉ जोरावर,डॉ सुप्रिया,डॉ अमृता ने परिणाम घोषित करते हुआ कहा की सभी का प्रयास उत्तम था तथा भाषण मे पूजा रावत प्रथम(जी सी फरीदाबाद),अंकुश शर्मा द्वितीय(डीएवी),इतिका तृतीय (जी सी फरीदाबाद)रहे और निबंध लेखन में रिशु झा 1st (जीसीडब्ल्यूफरीदाबाद),सौरभ शाक्य जीसीफरीदाबाद),पारुल 2nd (डीएवी)तन्नू तिगावं से विजेता रहे ।सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने तरीके से मतदान के महत्व का प्रतिपादन किया।स्वीप कन्वीनर डॉ प्रतिभा चौहान ने सभी युवाओं को मतदाता के रुप में सजग किया। नेहरु कॉलेज ने नये साल मे सभी महाविध्यालयों के युवाओं को देश के लोकतंत्र जेसे ज्वलंत विषय पर विचार करने के लिये प्लेटफॉर्म दिया व इस सब में सोनु नवचेतना फाऊंडेशन व स्टाफ़ सदस्य अमृता श्री ड़ॉ राजेन्द्र कुमार, ड़ॉ शालिनी शर्मा, ड़ॉ तरुण,निशा,ललित ,हरबंस ,ममता भारद्वाज,निशा(मेथ)दुर्गेश,रजनी,संजीव,ड़ॉ उषा का काफी योगदान रहा।कौन्सिल सदस्य डॉ नरेंद्र,ड़ॉ राजपाल ,डॉ नीर,ड़ॉ रुचिरा खुल्लर,डॉ तरुण,डॉ अरुण कार्यक्रम के सुचारु कार्यान्वन के लिये प्राचार्य एम के गुप्ता व प्रतिभा चौहान के साथ बने रहे। अन्त मे डॉ नरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम आयोजकों ,विजेताओं को व सभी विद्यार्थियो को बधाई दी व मुख्य अतिथि एसडीएम जितेंद्र कुमार व प्राचार्य नेहरु कॉलेज एम के गुप्ता ,अन्य महाविध्यालयों से आये इंचार्जों को धन्यवाद दिया।


मानव सेवा की मिसाल बनी ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल संस्था, कड़ाके की ठंड से बचाने को 150 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Posted by: | Posted on: January 12, 2021

फरीदाबाद (अनिल कुमार /देवेंदर )। फरीदाबाद : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने में फरीदाबाद शहर के समाजसेवी व समाजसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभा रही है। ताकि गरीब व असहाय लोगों को ठंड के दिनों में परेशानियो का सामना न करना पड़े। इसक्रम में ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था आईएमटी फरीदाबाद सेक्टर 68 संस्था पिछले तीन सप्ताह से गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने का कार्य कर रहे है। अभी तक संस्था द्वारा 150 लगभग 150 से अधिक कंबल वितरण किया गया है। कंबल वितरण का कार्य हर वर्षों से किया जा रहा है। आईएमटी फरीदाबाद सेक्टर 68 क्षेत्रों से आए हुए मजदूरों के बीच कम्बल वितरण किया। संस्था की राधिका बहल ने कहा कि वे पिछले पांच वर्षों से अधिक समय से गरीबों की हर प्रकार से मदद कर रही है। संस्था की महासचिव राधिका बहल ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर 22 मार्च से देश में लगे लाकडाउन मे सबसे पहले ह्यूमन लीगल ऐड एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन संस्था लोगों की मदद के लिए सामने आई थी। लाकडाउन के पहले दिन से लेकर अब तक संस्था ने 500 प्रवासी मजदूर,जरूरतमंदों और गरीब परिवार को पका हुआ भोजन वितरण किया। संस्था के संस्थापक अनुराग शर्मा ने कहा कि जब किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं तो जो खुशी मिलती है, उतनी किसी अन्य काम में नहीं मिलती। इस मौके पर संस्था की कानूनी सलाहकार ज्योति शर्मा, फरीदाबाद के अध्यक्ष अमित साहनी, सुमन शर्मा, मोनिका, प्रीति,नीलू ,याशिका ,प्रिया ,पुष्कर, नीरज, आदि मौजूद रहे।