राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में मनाया गया दीपावली उत्सव

Posted by: | Posted on: November 17, 2020
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में मनाया गया दीपावली उत्सव

फरीदाबाद (एस पी सिंह /ब्रजेश भदौरिया )।राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्रांगण में भारतीय संस्कृति व गौरव परम्परा का प्रतीक दीवाली त्यौहार पर “दीवाली हाट” उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार हमारी जीवन की खुशियों का अहम हिस्सा हैं। जो हमें जीवन में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का उत्साह व प्रेरणा देते हैं। युवाओं को त्योहारों के अवसर पर अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को इसी प्रकार प्रतिभाओं के मंचो पर लाकर अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहना चाहिए।उन्होंने अपनी ओर से युवाओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्साह वर्धन किया और युवा शक्ति का आह्वान किया कि वे समाज के नवनिर्माण में इसी प्रकार अपनी महती भूमिका का निर्वाह करते रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता ने अतिथि के कार्यक्रम में पहुँचने पर स्वागत किया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्या वी.के. शर्मा, डॉ. प्रीता कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता ने इस हाट महोत्सव के माध्यम से छात्रों को आत्मनिर्भर बनने और व्यापार के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोजने के लिये राह बनाने का सन्देश दिया और कई हज़ार युवाओं के प्रतिनिधि होने के नाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आत्मनिर्भर भारत की योजना को साकार रुप दिया। दीवाली हाट मेले के पारितोषिक वितरण से पूर्व अतिथियों द्वारा सभी स्टॉल का अवलोकन व छात्रों के मेहनत और निष्ठा की तारीफ करते हुए छात्रों का मनोबल बढाया।महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य व छात्रों ने कोरोना महामारी में दो गज दूरी का पालन करते हुए आन्नद व उत्साह के साथ दीवाली हाट मेले का आनंद लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिये पारितोषिक वितरित किये प्रथम पुरस्कार-मिठाई स्टॉल, द्वितीय पुरस्कार-होटरीकल्चर, तृतीय पुरस्कार-खादी कुरते निकाले गए और प्राचार्या डॉ. एम.के. गुप्ता, डॉ. प्रीता कौशिक, डॉ. सविता डूडेजा, डॉ. नरेंद्र, डॉ. राजपाल, डॉ. रुचिरा खुल्लर, डॉ. तरुण, डॉ. अरुण, प्रॉमिला, काजल ने विद्यार्थियों को बधाई दी। इस दीवाली हाट को सफल बनाने में डॉ. वीना, डॉ. विमल, डॉ. विशाल, डॉ. दुर्गेश शर्मा, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. राजेन्द्र, सीता डागर, राजपाल ने विशेष भूमिका निभाई और विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को सहयोग सर्वोपरि रहा। कुशल संचालन डॉ. प्रतिभा चौहान ने किया।


विधायक प्रवीण डागर ने हरियाणा रोडवेज बस को झंडी दिखा रवाना किया

Posted by: | Posted on: November 17, 2020
विधायक प्रवीण डागर ने हरियाणा रोडवेज बस को झंडी दिखा रवाना किया

पलवल(योगेश शर्मा /बबलू)।पलवल 16 नवंबर। हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने सोमवार को गांव मंडकोला में हरियाणा रोडवेज की एक बस जो सुबह मंडकोला से सोहना व वाया इंद्री, व वापिस मंडकोला, हथीन, गहलब कौंडल, मानपुर वाया बहीन होडल के लिए हरी झंडी दिखाई । उन्होंने बताया कि यह बस सुबह 6:30 बजे मंडकोला से सोहना व वापिस होडल के लिए रोजाना चलेगी तथा पलवल से नूंह वाया मंडकोला एक अतिरिक्त बस का संचालन भी किया गया है।उन्होंने कहा कि इन दोनों बसों के संचालन से पलवल से नूंह, हथीन व आस पास के गांवों के आमजन व कर्मचारियों को सोहना, गुरुग्राम व अन्य जिलों में जाने आने में सुविधा होगी। हथीन क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं का कोई अभाव नहीं होने दिया जाएगा प्रत्येक गांव के लिए परिवहन की कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने की सरकार की कोशिश रहेगी।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कि हरियाणा रोडवेज पूरे भारतवर्ष में आवागमन का सबसे अच्छा साधन है जो हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ प्रदेश से लगते हुए राज्य उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में भी निरंतर सेवा दे रही है।इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक प्रवीण डागर व जीएम रोडवेज एनके गर्ग जी का दोनों बसों के संचालन पर धन्यवाद किया। इस मौके पर जी.एम. रोडवेज पलवल एन.के. गर्ग, डी.आई. रोडवेज पलवल डिपो मांगेराम चालक, पूर्व सरपंच वीर सिंह ग्राम मंडकोला, सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह, प्रताप सरपंच मंडोरी, नरेंद्र सरपंच गांव बिचपुरी, करतार डागर, मुकेश डागर एडवोकेट, नेपाल डागर, नरेश डागर, महेंद्र महाशय जी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


पलवल के धार्मिक स्थलों में कोविड से बचाव के लिए संदेश दिए

Posted by: | Posted on: November 17, 2020
पलवल के धार्मिक स्थलों में कोविड से बचाव के लिए संदेश दिए

लवल(योगेश शर्मा /बबलू)।उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला आयुष विभाग पलवल में कोविड से बचाव के लिए जनसामान्य में संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ जसवीर अहलावत ने बताया कि नगर परिषद् पलवल की कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ों के माध्यम से कोविड़ से बचाव के संदेशों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह संदेश 18 नवंबर तक लगातार लोगों में प्रसारित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि जिला के मंदिर,गुरुद्वारों व मस्जिद के माध्यम से लोगों में कोविड़ बचाव की अपील की जा रही हैं। पलवल में लक्ष्मीनारायण मंदिर,जंगेश्वर मंदिर,खोटा मंदिर,गुरुद्वारा सिंह सभा व हथीन क्षेत्र की कई मस्जिदों में कोविड़ से बचाव के संदेश माइक द्वारा दिए जा रहे हैं।डॉ सुनील तथा डॉ राजकुमार ने पुलिस लाइन में आयुर्वेदिक दवा वितरित की शहर के प्रमुख स्थानों पर जागरूकता होर्डिंग भी लगाए गए हैं। जिला आयुष अधिकारी डॉ जसवीर अहलावत ने अपील की सभी लोग सरकार द्वारा बताएं गए तीन महत्वपूर्ण दिश निर्देशों का पालन करें,आपस में दो गज की दूरी बना कर रखे। मुंह को कपड़े या मास्क से ढके। साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही दिनचर्या में योग का शामिल करें,तुलसी,अदरक,लहसुन,आमला व गर्म पानी का सेवन करें।


बरौदा की जीत से खुली भाजपा-जजपा गठबंधन के विकास के दावों की पोल : लखन सिंगला

Posted by: | Posted on: November 10, 2020
बरौदा की जीत से खुली भाजपा-जजपा गठबंधन के विकास के दावों की पोल : लखन सिंगला

फरीदाबाद/बरोदा (विनोद वैष्णव )। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांगे्रसी नेता लखन कुमार सिंगला ने बरौदा उपचुनाव में कांग्र्रेस की हुई ऐतिहासिक जीत का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी विवेेक बंसल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को देते हुए कहा कि 10 सालों के हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हुए हरियाणा सहित बरौदा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्याे की बदौलत जनता ने उन्हें दीपावली पर नायाब तोहफा दिया है। श्री सिंगला ने कांगेे्रस की जीत पर रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को बधाई देने पहुंचे, जहां उन्होंने श्री हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा का मुंह मीठा कराते हुए इसे प्रदेश के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने वाली विजयी करार दिया। उन्होंने कहा कि इस जीत ने पूरे प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार किया है और इस चुनाव में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार करके कांग्रेस को मजबूत करने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी, यही कारण है कि कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल ने यहां से 12300 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। लखन सिंगला ने कहा कि इस उपचुनाव को जीतने के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनाते हुए न केवल सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया बल्कि मतदाताओं को लुभाने के लिए सिलेंडर, घी, साड़ी व अन्य प्रकार के उपहार तक बांटकर उन्हें प्रलोभन दिया परंतु बरौदा की जनता ने इसे नकारते हुए कांग्रेस में अपनी आस्था जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा-जजपा के विकास के दावों की पोल पूरी तरह से खुल चुकी है और जनता जनार्दन अब प्रदेश में बदलाव का मन बना चुकी है। लखन सिंगला ने कहा कि इसे जीत के बाद हरियाणा में परिवर्तन की ऐसी लहर चलेगी, जो आने वाले समय में भाजपा को सत्ताविहिन करके ही रूकेगी।


रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष,डॉ ऑगस्टिन फ्रांसिस पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम डॉ ग्रेस पिंटोके भविष्य के वैश्विक नेताओं को तैयार करने के मिशन के अंतर्गत रायन इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह के साथ आभासीय मंच पर नवनिर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया

Posted by: | Posted on: November 9, 2020
रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष, डॉऑगस्टिन फ्रांसिस पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम डॉ ग्रेस पिंटोके भविष्य के वैश्विक नेताओं को तैयार करने के मिशन के अंतर्गत रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में 07 नवंबर, 2020 को महान उत्साह के साथ आभासीय मंच पर नवनिर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/देवेंद्र )| रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष, डॉऑगस्टिन फ्रांसिस पिंटो और मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम डॉ ग्रेस पिंटोके भविष्य के वैश्विक नेताओं को तैयार करने के मिशन के अंतर्गत रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में 07 नवंबर, 2020 को महान उत्साह के साथ आभासीय मंच पर नवनिर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के आयोजन में सम्मानित अतिथि विनोद वैश्य, आईएएस, पूर्व सचिव, दूरसंचार विभाग, भारत सरकार ,ने अपनी उपस्थिति द्वारा चार चांद लगा दिए। पर्यावरण को हरा भरा रखने के अपने संकल्प के अनुरुप कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण समारोह के द्वारा किया गया।
समारोह का आरंभ बाइबल पाठ और प्रार्थना के साथ हुआ, जिसके बाद बेंजामिन नायडू ने मधुर आवाज़ में एक प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया। छात्रों ने चार अलग-अलग भाषाओं, जैसे अंग्रेजी, हिंदी, फ्रेंच और बंगाली में अतिथि महोदय का गर्मजोशी से स्वागत किया ।
जाह्नवी नागर छात्र परिषद की अध्यक्षा के रुप में अलंकृत हुई। भव्या नागपाल प्रधान मंत्री के पद परसुशोभितहुई। अनुषा मल्होत्रा ने छात्र संसद की अध्यक्षा के रूप में पदभार संभाला। चार हाउस कैप्टन, उन्नती सक्सेना (आर्यभट्ट हाउस), तनवी गुप्ता (आइंस्टीन हाउस), कशिश मेहरोत्रा (न्यूटन हाउस), और काशवी (रमन हाउस) अपने अपने झंडों के साथ सुशोभित हो रहे थे। जब मुख्य अतिथि ने नव निर्वाचित नेताओं को शपथ ग्रहण करवाई तो वह एक अद्भुत क्षण था।मुख्यातिथि ने समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि स्कूल एक ऐसा मंच है जहां हम छात्रों केउज्जवल भविष्य की नींव डालते है। उन्होंने चुने हुए छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की, और उन्हें शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को उनकी रुचि के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने जीवन से कुछ जीवंत और शानदार उदाहरणों को छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के साथ भी सांझा किया।प्रधानाचार्या ने अपने भाषण में नवनिर्वाचित परिषद और उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि यह दिन हमेशा उन्हें उनकी क्षमताओं, जिम्मेदारियों की याद दिलाता रहेगा और भविष्य में भी उनका मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने इस अवसर पर अतिथि महोदय और छात्रों के माता-पिता का आभार व्यक्त किया।नव निर्वाचित राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।
52 सदस्यों की नव-निर्वाचित छात्र परिषद आत्मविश्वाससे परिपूर्ण, छात्र समुदाय के प्रतिनिधियों के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को संभालने के लिएतैयार है। कोर काउंसिल के छात्र प्रतिनिधियों तथा उनके अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल के साथ स्कूल परिसर में पौधे भी लगाए।


विधायक सीमा त्रिखा ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं संपूर्ण मंत्रिमंडल का हार्दिक धन्यवाद किया

Posted by: | Posted on: November 7, 2020
विधायक सीमा त्रिखा ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं संपूर्ण मंत्रिमंडल का हार्दिक धन्यवाद किया

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। बडखल विधानसभा क्षेत्र वे विधायक सीमा त्रिखा ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं संपूर्ण मंत्रिमंडल का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे प्राचीन ग्रंथों में भी यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता – अर्थात जहां नारी की पूजा होती है वहां पर देवता निवास करते हैं। इस प्राचीन महत्वाकांक्षा को पूर्ण करते हुए हरियाणा की पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने पर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की महिला शक्ति को सम्मान दिलाने की पहल करते हुए हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की। आज उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण का बिल विधानसभा सदन में पास कराके हरियाणा की महिला शक्ति को सुदृढ़ करने और स्वावलम्बी बनाने वाले एक नए युग का सूत्रपात किया है, जिसके लिए वे हरियाणा की सम्पूर्ण मातृशक्ति की ओर से मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल और हरियाणा के सम्पूर्ण मंत्रिमंडल का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त करती हैं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की यह पहल सम्पूर्ण हरियाणा की महिलाओं को सामाजिक एवं राजनैतिक रूप से सुदृढ़ करने के साथ समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी तथा हरियाणा सरकार की यह पहल सम्पूर्ण भारतवर्ष के अन्य राज्यों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।


डीसी ने ईको-ब्रिक्स के कलेक्शन और इस्तेमाल का भरोसा दिया:-प्रशांत भल्ला

Posted by: | Posted on: November 5, 2020

ईको-ब्रिक्स ही हैं पर्यावरण को बचाने का एक मात्र उपाय !

·        वर्चुअल पर्यावरण मंच में ईको-ब्रिक्स कैंपेन लॉन्च हुआ

·        फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने लिया हिस्सा

·        डीसी ने ईको-ब्रिक्स के कलेक्शन और इस्तेमाल का भरोसा दिया

फरीदाबाद, 5 नवंबर: हरियाणा पर्यावरण संरक्षण समिति, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने मिलकर वर्चुअल पर्यावरण मंच का आयोजन किया। कार्यक्रम में फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस मंच के जरिए ईको-ब्रिक्स कैंपेन की वर्चुअल लॉन्चिंग भी की गई। उन्होंने इस दौरान घर-घर में ईको-ब्रिक्स के निर्माण को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा, जिला प्रशासन और बाकी समितियां मिलकर इस पर काम करेंगी ताकी शहर से प्लास्टिक वेस्ट को बिल्कुल खत्म किया जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को पूरा सहयोग देगा और उसके ट्रांसपोर्टेशन से लेकर उसके री-यूज होने पर भी नजर बनाए रखेगा। ऐसा करने से शहर का चालीस प्रतिशत कूड़ा री-यूज होगा साथ ही इससे सर्कुलर इकोनॉमी को भी सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फरीदाबाद में पाँच लाख घर हैं, हर घर से एक ईको-ब्रिक खरीदना भी बहुत मुश्किल कार्य नहीं है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के गोपाल आर्या ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है। विश्व के पाँच सबसे प्रदूषित शहरों में फरीदाबाद का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा इस मंच का मुख्य मकसद इंसान की मानसिकता को बदलना है। आज के लैंडफिल 91 प्रतिशत सैग्रिगेट नहीं होते हैं। सिंगल यूज पॉलिथीन के एक हमीने में एक लाख टन कट पीस जमीन में मिलते हैं जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना की दवा नहीं है उसी तरह से प्लास्टिक को खत्म करने की भी कोई दवा तो नहीं है लेकिन हमें प्लास्टिक रूपी इस भूत को घरों में प्लास्टिक की बोतल में बंद कर ईको-ब्रिक बनानी होगी, यही इसका एकमात्र ईलाज है।

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बीआर भाटिया ने कहा कि ईको-ब्रिक्स को और बढ़ावा देने के लिए पब्लिक अवेयरनेस कैंप लगा सकते हैं। शहर के टाउन पार्क में ईको-ब्रिक्स के इस्तेमाल से हट्स या वॉल्स बनाई जा सकती हैं, ताकि लोगों में जागरूकता लाई जा सके।

कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, डीजी डॉ. एनसी वाधवा और ईको-ब्रिक्स पर चर्चा के लिए पैनल डिस्कशन में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बीआर भाटिया, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता, हरियाणा स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्रा और फरीदाबाद RWA’s के प्रधान एनके गर्ग समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

क्या है ईको-ब्रिक

पर्यावरण से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कई तरह की मुहिम चलाई हैं, जिनमें से एक है‘ईको ब्रिक’ का निर्माण है। इस निर्माण में प्लास्टिक की खाली बोतलों का उपयोग करके घर, शौचालय और दीवारें बनाई जा रही हैं। प्लास्टिक को कम करने का ये सबसे कारगर तरीका है। प्लास्टिक की इन खाली बोतलों में प्लास्टिक कचरा भरा जाता है। उसके बाद बोतलों को बंद करके ईंटों की जगह इस्तेमाल किया जाता है। प्लास्टिक की बोतलें ईंटों की तरह मजबूत और टिकाऊ होती हैं। ऐसा करके पर्यावरण को फायदा पहुंचाया जा सकता है। यह प्लास्टिक के कचरे के खिलाफ लड़ने में भी मददगार साबित होगा।


जिला ब्राह्मण सभा पलवल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भागवत आचार्य श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी के सानिध्य में बाल विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खाम्बी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया :-प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा

Posted by: | Posted on: November 2, 2020
जिला ब्राह्मण सभा पलवल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भागवत आचार्य श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी के सानिध्य में बाल विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खाम्बी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया :-प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा

पलवल (योगेश शर्मा /दीपक शर्मा ) | जिला ब्राह्मण सभा पलवल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भागवत आचार्य श्री कृष्ण चंद्र ठाकुर जी के सानिध्य में बाल विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खाम्बी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होडल के विधायक जगदीश नायर, पलवल के विधायक दीपक मंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंग के पूर्व अध्यक्ष जी.एल. शर्मा, वायु सेना के पूर्व अधिकारी एल.एन. शर्मा एवं अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार महेश किंग का नागरिक अभिनंदन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि हीरा शिक्षण संस्थान समूह समालखा दिल्ली के अध्यक्ष पवन वत्स रहे जबकि अध्यक्षता जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष धर्मचंद सिहोल ने की। इस अवसर पर डॉ ओमवीर शर्मा आली ब्राह्मण, संतराम शर्मा दिल्ली, वेद राम शर्मा सीहा, वीरपाल दीक्षित, महेंद्र शर्मा हाजीपुर, शंभू दयाल शर्मा, तुहीराम भारद्वाज, अमन भारद्वाज, पार्षद इंद्रपाल शर्मा, पं. सुरेंद्र शर्मा बबली, हरिदत्त शर्मा, रमन देव शर्मा, फतेह राम शर्मा, दीपक शर्मा को सभा द्वारा समाज रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल, रोटरी क्लब पलवल संस्कार, ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया हरियाणा प्रदेश तथा ग्राम पंचायत खाम्बी सहयोगी संस्था के रूप में उपस्थित रहीं। शिविर का शुभारंभ करते हुए होडल के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि हरियाणा दिवस के अवसर पर कोरोना जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में विप्र समाज ने रक्तदान शिविर का आयोजन करके समाज को एक नई दिशा देते हुए सराहनीय कार्य किया है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पलवल के विधायक दीपक मंगला ने कहा कि विप्र समाज ने हमेशा सर्व समाज की सुख, समृद्धि व शांति के लिए कामना की है और व्यक्तिगत रूप से उन पर विप्र समाज का विशेष आशीर्वाद रहा है। ठाकुर कृष्ण चंद्र शास्त्री ने कहा बृज खंभ की गौरवमयी उपस्थिति वाली विप्र नगरी खाम्बी हमेशा से शिक्षा तथा संस्कृति के क्षेत्र में लोगों के लिए मार्गदर्शक रही है।कार्यक्रम में समाज सेवा के लिए योगेश सौरोत, डॉ शिव कुमार गुप्ता, सचिन जैन , रंजना गुप्ता, ललित कुमार शर्मा, रामफल हुड्डा, दीपचंद सौरोत अरविंद गौतम, प्रभु दयाल हंस, वीर सिंह चंदेल, डॉ.अंजलि जैन, पार्षद प्रदीप छाबड़ी, मुकेश राणा, अनूप पाराशर, डॉ. नवीन कुमार आदि को भी समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सभा के महासचिव विष्णु गौड़ एवं जिला ब्राह्मण सभा के प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।बी.वी.एन. स्कूल खाम्बी के प्रबंधक मोहन श्याम शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। शिविर में 111 यूनिट रक्त एकत्र किया गया इस अवसर पर जिला ब्राह्मण सभा के मुकेश शर्मा, राजवीर शर्मा,प्रेम नाथ शर्मा, नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीण शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


जजपा नेता जीतू रावत से मांगी 50 लाख की रंगदारी

Posted by: | Posted on: October 31, 2020

पलवल। जजपा नेता जितेंद्र रावत से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। आरोपी गांडोली ने पीड़ित को एक सप्ताह का समय दिया है और एक सप्ताह के अंदर रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है

जीतू दीघौट जजपा में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रह भी चुके हैं।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंता चौटाला के समर्थक जितेंद्र रावत उर्फ जीतू दीघौट ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात करीब साढे 8 बजे अपने घर पर बैठा हुआ था। उसी दौरान मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई।

कॉल रिसीव करते ही पूछा गया कि क्या आप जीतू दीघौट बोल रहे हैं। हां में जबाव देने पर कॉल करने वाले ने दूसरा सवाल किया कि क्या आप जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं? इस सवाल का जबाव भी हां में दिए जाने पर कहा गया कि मैं गाडोलिया बोल रहा हूं। एक सप्ताह के अंदर 50 लाख रुपये देने होंगे। रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। जान की सलामती चाहते हैं, तो रुपयों का इंतजाम करके रखना।

पीड़ित ने तुरंत 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और कैंप थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी।

पीड़ित ने बताया कि वो जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत से मिले और मामला उनके संज्ञान में लाया गया। इसके बाद एसपी द्वारा पीड़ित की सुरक्षा के लिए गनमैन दे दिया गया।

थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत और नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल द्वारा आरोपी के नंबर की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि जिस नंबर से कॉल आई, वो विदेश का बताया जा रहा है।


रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने 29 और 30 अक्टूबर को इंटर स्कूल ऑनलाइन फेस्टिवल “एक्सप्रेशन पैलेट” का आयोजन किया

Posted by: | Posted on: October 30, 2020

फरीदाबाद। रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने 29 और 30 अक्टूबर को इंटर स्कूल ऑनलाइन फेस्टिवल “एक्सप्रेशन पैलेट” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की विविध प्रतिभाओं की खोज, उनकी सराहना और उन्हें प्रोत्साहित करना है, जो उन्हें सांस्कृतिक और साहित्यिक मंच पर अग्रसर होने के अवसर प्रदान करे। इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कला, संगीत, साहित्य और नृत्य के क्षेत्रों में युवा छात्रों की उत्साहवर्धक भागीदारी देखी गई।
29 अक्टूबर को कार्यक्रम का उद्घाटन बाइबिल पाठ और प्रार्थना गीतों के साथ किया गया।
दिनभर के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत किया और पोस्टर डिजाइनिंग, नृत्य प्रदर्शन, माइम, छोटे बच्चों के लिए कविता, बच्चों की कल्पना को पंख देने के लिए कहानी, युवाओं के लिए वाद विवाद और संगोष्ठी के माध्यम से अपने विचारों और भावनाओं का प्रदर्शन किया। वर्तमान मुद्दों के बारे में छात्रों के विचार काफी मुखर रहें।
30अक्तूबर को समापन समारोह के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों ने छात्रों को बधाई दी तथा उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि अपने अपने क्षेत्रों में सम्मानित स्थान रखते हैं। बाल शिक्षा और परामर्श के क्षेत्र में सुश्री मोनिका महाजन और सुश्री प्रीति गड़खेल प्रख्यात नामों में शामिल हैं। सुश्री प्रियंका मित्रा और सुश्री रितिका धर नृत्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम हैं; सुश्री मंजीत लेघा और सुश्री अनीता बहादुर, दोनों बच्चों के कौशल विकास और सशक्तिकरण के क्षेत्र में; सुश्री नीता रामपाल और सुश्री रेणुका गुलाटी, चित्रकला और मूर्तिकला के क्षेत्र में प्रसिद्ध व्यक्तित्व; सुश्री सोनांजलि अनेजा और श्री जितेन्द्र गौतम, दोनों का रंगमंच से गहरा संबंध है; सौम्य कौशल प्रशिक्षण और व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र से सुश्री शिवांगी नरूला और सुश्री कविता ठाकुर; डॉ संचिता श्रीवास्तव और सुश्री नूपुर महाजन विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र जुड़ी हुई हैं, उनकी मनमोहक उपस्थिति ने युवा छात्रों को प्रोत्साहित किया।
बेस्ट स्कूल ट्रॉफी प्राप्त करने का गौरव रायन इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा को प्राप्त हुआ।
रायन ग्रुप आफ इंस्टीटयूशनस के चेयरमैन सर डा ए एफ पिंटो तथा मैनेजिंग डायरेक्टर मैडम ग्रेस पिंटो के सक्षम मार्गदर्शन में, और प्रिंसिपल सुश्री निशा शर्मा के नेतृत्व में , ‘अभिव्यक्ति पैलेट’ को एक बड़ी सफलता मिली।