कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तर पर जीते गोल्ड मेडल

Posted by: | Posted on: July 9, 2018

( विनोद वैष्णव )| कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र जीत के परिचायक बन गये है। अगर ये कहा जाये तो अतिशोक्ति नही होगी, अभी हाल में ही आयोजित हुए हरियाणा स्टेट इंटर स्कूल गेम्स में जो कि दिनांक 1 से 5 जूलाई  तक दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में ग्रीनवैली के छात्र मनीष ने 1 गोल्ड एवम् 1 सिल्वर मेडल जीताए साथ ही अभिषेक, शिवा एवम् शिखा ने 1.1 गोल्ड जीतकर यह साबित कर दिया कि जहाँ प्रेरणा और कडी मेहनत होती है वहाँ जीत सुनिश्चित होती है। और जैसा कि हम सब जानते है कि ग्रीनवैलियंस् के प्रेरणास्त्रोत स्कूल के निर्देशक  भारत भूषण शर्मा  हैं वे अपने विद्यार्थियों को विजयपथ पर बढने एवम् जीत हासिल करने के लिए समय.समय पर प्रेरित करते रहते हैं। और जीत के लिए सभी प्रकार कि सुख सुविधा एवम् सहयोगी उपलब्ध करा कर बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं जिससे की वह अपने लक्ष्य प्राप्त कर सके जिससे कि वे अपना व स्कूल का नाम रोशन कर सके।जैसा कि हम जानते है मनीष नरवाल शुटिंग में उभरता सितारा है अभी हाल में ही पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भारत देश को रजत पदक दिलाया। मनीष ने जिलाए राज्यए राष्ट्रीय एवम् अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। यहाँ से आगे भारत भूषण जी ने कहा कि ग्रीनवैली स्कूल के छात्र केवल खेलों में ही नहीं अपितु शिक्षा जगत में भी अपना परचम लहरा चुका है। हाल ही में घोषित हुये 10वीं एवम् 12वीं के उत्कृष्ट रिजल्ट देकर अभिभावकों के उम्मीदों पर खरे उतरे हैंए और आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से विद्यार्थीयों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए वचनबद्ध है।
विद्यार्थियो कि इस जीत से स्कूल में जश्न का माहौल है। पदक विजेता विद्यार्थीयों को फूलमाला पहनाकर उनका मुहँ मीठा कराकर उन्हें सम्मानित किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *