सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल सदा सफलता के लिए जाना जाता है

Posted by: | Posted on: May 17, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाला सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल सदा सफलता के लिए जाना जाता है। विद्यालय का कक्षा12वीं का परीक्षा परिणाम 32 मैरिट के साथ सराहनीय रहा। विद्यालय की होनहार छात्रा खुशी कॉमर्स संकाय में 500 में से 487 अंक प्राप्त कर प्रथम रही। इसके अलावा हिमांशु बिंदल 483 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर तथा कनिका गोयल 468 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। साईंस संकाय में निकिता अधाना 431 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही। इसके अलावा कोमल अधाना व अंजू 417 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर तथा मनीष 410 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा। स्कूल में एक नया इतिहास रचते हुए स्कूल के 6 छात्रों के अंक 90 प्रतिशत रहे तथा 17 छात्रों के अंक 80 प्रतिशत अंक प्राप्त मैरिट सूचि में नाम दर्ज करवाया। खुशी वशिष्ट ने गणित विषय में 100 अंक तथा बिजनेस स्टेडी में दीपांशी,कनिका गोयल, एकता, संजना भाटी व हिमांशु बिंदल ने 100 में 100 अंक प्राप्त करने का कीर्तिमान स्थापित किया। इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर वाई.के.महेश्वरी ने बच्चों को इसी प्रकार भविष्य में भी बड़ी-बड़ी सफलताओं को पाने के लिए आगे आने को कहा।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *