गांव सागरपुर के युवाओं ने वृक्षारोपण कर, उनकी परवरिश का लिया संकल्प

Posted by: | Posted on: June 6, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| गांव सागरपुर में पर्यावरण दिवस के यज्ञ रूपी पवित्र सुभअवसर पर गाँव के ही समस्त युवाओं ने लगभग 50 पौधे लगाए।जिसमे पिलखन,बड़, जामुन,नीम,पीपल,सहित वो सभी छायादार पौधे लगाए जिनकी आयु सैंकड़ो वर्ष तक हो सकती है।ये पौधे सागरपुर से सुनपेड़ गाँव को जाने वाले रास्ते पर लगाए गए हैं।और बरसात के दिन आने पर सभी युवाओं ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प भी लिया।
वहीं समाजसेवी अनुज भाटी से जब हमने सम्पर्क साधा तो उनका कहना था कि,
वृक्ष हमारे जीवन के दाता हैं।और आज इनकी इतनी आवश्यकता बढ़ गई है कि यदि हमने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष नहीं लगाए तो हमारा व हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन जीना बेहद मुश्किल हो सकता है।साथ ही कहा कि
इस वृक्षारोपण की सबसे अहम बात ये रही, कि सभी युवाओं व आसपास रहने वाले सभी ग्रामीणों ने ये सख्त व एक साथ संकल्प लिया है। कि जब तक इन पौधों को प्रकति अपनी गोद मे ना ले ले तब तक प्रत्येक युवा इनमे समय समय पर पानी व इनकी परवरिश में कोई भी कोताही नहीं बरतेगा अर्थार्त इन्हें ठीक अपने बच्चों की तरह पालेंगे।इनकी देखभाल की जिम्मेवारी पूर्णतः हम सभी युवाओं की होगी।
और बताया की वृक्ष लगाना बेहद ही आसान कार्य है किन्तु इनकी पर्वरीश व इनको मौसम के प्रकोप से बचाना बेहद ही मुश्किल है। लेकिन हम इन्हें बचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे,और इनको बड़ा करके ही दम लेंगे।इस मोके पर-: बिट्टू शास्त्री जी,रोहतास सोरौत प्रधान जी,प्रवीण भाटी(रिटायर्ड कमांडो भारतीय नोसेना) रोहित रावत,उदय सोरौत,राहुल लोहट,व अनुज भाटी सहित लगभग 30 से 40 युवा व बुजुर्ग मौजूद रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *