अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक गिरधारी लाल सचदेवा (बाबूजी) की पुण्य तिथि को सामाजिक सद~भावना दिवस के रूप में १८ अगस्त को मनाया गया

Posted by: | Posted on: August 20, 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अशोक मैमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक गिरधारी लाल सचदेवा (बाबूजी) की पुण्य तिथि को सामाजिक सद~भावना दिवस के रूप में १८ अगस्त को मनाया गया । इस दिन QRG अस्पताल तथा एलायन्स क्लब सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया । यह पूरी तरह नि%शुल्क था । इस कैंप में ई सी जी , जनरल फिजिसियन , बाल रोग विशेषज्ञ , दन्त रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएँ प्रदान की। कैंप के द्वारा मोतियाबिंद का लैंस वाला ऑपरेशन मुफ्त में करवाया जाता है । ‘रक्त दान महादान ‘ की भावना को चरितार्थ करते हुए रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया ।इसमें भारी मात्रा में सफलता प्राप्त हुई । जिसमे सत्तर यूनिट रक्त दान हुआ । इसके साथ ही दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल एवं व्हीलचेयर तथा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई । स्व बाबूजी के ध्येय ‘सर्वत्र हरियाली’ को मूर्त रूप देने के लिए ‘तरु भेंट ‘ का भी आयोजन किया गया एवं लगभग पंद्रह सौ पौधों का निशुल्क वितरण किया गया ।विधालय यह आयोजन प्रतिवर्ष करता है और ‘मानवता की सेवा ‘ वाली अपनी भावना को आज के परिप्रेक्ष्य में सिद्ध करने का प्रयास करता है ।विधालय अपने विद्यार्थियों में मानवीय गुणों के रोपण का सतत~ प्रयास करता रहता है और समय – समय पर ऐसे सामाजिक कार्यो का आयोजन कर उन्हें सिद्ध भी करता रहता है | विद्यार्थियों में ऐसे उच्च मानवीय गुणों के रोपण में चैयरमेन श्री विनोद सचदेवा , मैनेजर गीता सचदेवा के साथ मैनेजिंग कमेटी के सदस्य प्रेम सागर , के के भटट के साथ प्रधानाचार्या ममता सिंह की महती भूमिका है ।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *