सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र मे सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारमभ

Posted by: | Posted on: March 9, 2020

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )।सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा गाँव महावतपुर में स्थापित सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र में आज सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन , ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी रशमा गाँधी एवं सिंगर सिलाई मशीन कमपनी की महाप्रबंधक अल्पना सरना के कर कमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर सजन ने बताया कि यह सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र सिंगर सिलाई मशीन कम्पनी के सहयोग से स्थापित किया गया है और इसके कोर्स सिंगर द्वारा मान्यता प्राप्त है। अभी इस सिलाई केन्द्र में २२ से २५ लड़कियों के दो बैच प्रारमभ किये जा रहे हैं शीघ्र ही यहां एक दिन में तीन बैच चलाए जाएंगे जिसमें ६० लड़कियों को सिलाई सिखाने की व्यवस्था की जा रही है।इस अवसर पर सिंगर सिलाई मशीन कमपनी की महाप्रबंधक अल्पना सरना भी उपस्थित थीं। सरना ने बताया कि सिंगर द्वारा सिखाए जाने वाले कोर्स में तीन महीने का सर्टिफिकेट और छ: महीने का डिप्लोमा कोर्स प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा सिखाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सिंगर द्वारा फरीदाबाद में लगभग ३०० और पूरे देश में लगभग ६०० 00सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाए जा रहे हैं जिनमें महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने योग्य बनाया जा रहा है ताकि जीवन में कभी भी आवश्यकता पडऩे पर इसका उपयोग किया जा सके। इस मौके पर सिंगर की तरफ से सिलाई मशीनों के लिए फ्री सर्विस कैंप भी लगाया गया जिनमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी सिलाई मशीनें ठीक करायीं।सतयुग ग्राम शिक्षा केन्द्र की अध्यक्षा श्रीमती वीना सचदेवा ने बताया इस सिलाई प्रशिक्षण के लिए स्थानीय महिलाओं में बहुत उत्साह है और आस-पास के गांवों से लड़कियां सिलाई सीखने आ रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि आज से ही यहाँ पर एनआईआईटी फाउंडेशन के सहयोग से कंप्यूटर कोर्स भी प्रारमभ किए जा रहे हैं जिनमें आईटी बेसिक, आईटी एडवांस, रूस् वर्ड व रूस् ए1सेल, रूस् ऑफिस में तीन-तीन महीने के कोर्स और सोशल नेटवर्किंग में ६ महीने का सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाएंगे।इस अवसर पर महावतपुर गाँव पंचायत के नमबरदार राम सिंह, मेमबर देवेंदर चौहान, मेमबर रघुबीर व हीरा लाल चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, सतयुग बीएड कॉलेज की चेयरपर्सन मीरा तनेजा, प्रिंसिपल जुगनू भाटिया व ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.आर.के.ठुकरालसहित कई पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *